न्यूजीलैंड ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में 331 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य को खड़ा करने में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा, जिनमें ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच का रुख बदल दिया और नाबाद शतक जड़ा.
फिलिप्स ने अपनी पारी में 7 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 100 रन बनाये. उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अंतिम ओवरों में स्कोर बोर्ड को तेजी से बढ़ाया. उनका यह शतक न्यूजीलैंड के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ, जिसने पाक गेंदबाजों पर दबाव बनाकर उन्हें एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया. ग्लेन फिलिप्स टीम के लिए नंबर छह पर बैटिंग करने आए थे. उन्होंने इस दौरान 74 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 106 रन बनाए.
Glenn Phillips brings up his maiden ODI century in style 🔥#PAKvNZ 📝: https://t.co/JrPbLH5pL1 pic.twitter.com/MXPsnLiQwk
— ICC (@ICC) February 8, 2025
केन विलियमसन की फिफ्टी
इसके अलावा, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिशेल ने भी शानदार अर्धशतक बनाकर टीम के कुल स्कोर को और मजबूत किया. विलियमसन ने अपनी सामान्य शैली में बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाये, वहीं मिशेल ने भी कुछ शानदार शॉट्स खेलकर 50 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.
शाहीन अफरीदी ने लुटाए रन
न्यूजीलैंड की पारी में फिलिप्स की विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण पाकिस्तान को 331 रन का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो गया. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर फेंके. उन्होंने इस दौरान 88 रन देकर 3 विकेट लिए. अबरार अहमद ने 10 ओवरों में 41 रन देकर 2 विकेट लिए.