NZ vs PAK: न्यूजीलैंड में फुस्स हुआ पाकिस्तान का यंग टैलेंट, दूसरे टी-20 में भी मिली करारी हार
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को 5 विकेट से करारी हार मिली और इसी के साथ वे सीरीज में 2-0 से पीछे हो गए हैं.
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को 5 विकेट से करारी हार मिली और इसी के साथ वे सीरीज में 2-0 से पीछे हो गए हैं. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान को क्राइसचर्च में खेले गए मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा था.
5 मैचों की टी-20 सीरीज में अब पाकिस्तानी टीम 2-0 से पीछे हो गई है. बता दें कि इस दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम में सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था और आगा सलमान को नया कप्तान बनाया गया था. हालांकि, टीम के लिए वे भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और अब उन्हें लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
पाकिस्तान की दूसरे टी-20 मैच में 5 विकेट से हार
कीवी टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बारिश से प्रभावित ये मुकाबला 15 ओवर का ही हो सका. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने कप्तान आगा सलमान के 46 रनों की बदौलत 135 रन बनाए थे. मेन इन ग्रीन के लिए सलमान ने 28 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए जौकब डफी, बेन सियर्स, जेम्स नीशम और ईश सोढी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्लैककैप्स ने 13.1 ओवरों में हासिल कर लिया. इसी के साथ 5 विकेट से इस मुकाबले को मेजाबन टीम ने अपने नाम कर लिया. उनके लिए सबसे अधिक टिम साइफर्ट ने 22 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने 2 विकेट चटकाए. तो वहीं मोहम्मद अली, खुशदिल शाह और जहांदाद खान को एक-एक सफलता मिली.
पाकिस्तान का यंग टैलेंट हुआ फुस्स
इस सीरीज में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम जैसे खिलाड़ियों को ड्रॉप किया था. ऐसे में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को टीम का हिस्सा बनाया गया था लेकिन कोई भी युवा खिलाड़ी अब तक खेले गए दोनों मैचों में अपने आप को साबित नहीं कर सका.