Joe Root: इन दिनों इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है. पहली पारी में बैटिंग करने उतरे इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने इतिहास रच दिया है. अब वो इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन चुके हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया है.
1️⃣ Joe Root
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) October 9, 2024
⬇️ Sir Alastair Cook@root66 officially has more runs in Test cricket than any other England player 🐐
The greatest. Without a doubt. pic.twitter.com/WUJH8zD2TX
पाकिस्तान के खिलाफ बनाया ये रिकॉर्ड
जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन करते हुए एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया है. कुक ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 अर्धशतक लगाए थे, वहीं रूट अब तक 17 अर्धशतक लगा चुके हैं, जिससे उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Joe Root. England’s greatest.
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) October 9, 2024
🐐🏴pic.twitter.com/dMKqjUFwYy
टेस्ट क्रिकेट में पांचवें स्थान पर
रूट न सिर्फ इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, बल्कि वह सबसे ज्यादा टेस्ट रन के मामले में पांचवें स्थान पर भी पहुंच गए हैं.
टेस्ट इतिहास में सबसे ज़्यादा रन
Most runs in Test History:
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 9, 2024
15921 - Sachin Tendulkar
13378 - Ricky Ponting
13289 - Jacques Kallis
13288 - Rahul Dravid
12473* - Joe Root
12472 - Alastair Cook
JOE ROOT - THE GREATEST ENGLAND BATTER EVER. 🐐 pic.twitter.com/ex8xQeSMOE
सचिन से कितना पीछे हैं जो रूट
जो रूट अब भी सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रनों के महारिकॉर्ड से काफी दूर हैं. सचिन के नाम 15921 रन हैं और रूट उनसे 3500 से भी ज्यादा रन पीछे हैं.
पिछले 4 सालों में 17 शतक लगाए
33 साल के जो पिछले चार कैलेंडर वर्षों में से तीन में 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. हालांकि, कप्तानी छोड़ने के बाद उनके करियर में गिरावट आई थी, लेकिन उनकी रनों की भूख अब भी बरकरार है. पिछले चार सालों में 17 शतक बनाकर रूट ने साबित कर दिया है कि वह आधुनिक युग के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं.