menu-icon
India Daily

कोई नहीं है टक्कर में...Joe Root ने रच दिया इतिहास, तोड़ा Alastair Cook का ये बड़ा रिकॉर्ड

Joe Root: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने इतिहास रच दिया है. वो इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बैटर बन चुके हैं. मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Joe Root
Courtesy: Twitter

Joe Root: इन दिनों इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है. पहली पारी में बैटिंग करने उतरे इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने इतिहास रच दिया है. अब वो इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन चुके हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया है.

जो रूट के अब टेस्ट क्रिकेट में 12473 रन हो गए हैं. मुल्तान में वो 83 रनों पर नाबाद हैं.  उन्होंने यह उपलब्धि केवल 147 मैचों में हासिल की है. जबकि एलिस्टर कुक ने 161 टेस्ट मैचों में 12472 रन बनाए थे. रूट ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. उनके नाम अब तक 34 शतक हैं और वे 35वें शतक के करीब हैं.



पाकिस्तान के खिलाफ बनाया ये रिकॉर्ड

जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन करते हुए एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया है. कुक ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 अर्धशतक लगाए थे, वहीं रूट अब तक 17 अर्धशतक लगा चुके हैं, जिससे उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.



टेस्ट क्रिकेट में पांचवें स्थान पर

रूट न सिर्फ इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, बल्कि वह सबसे ज्यादा टेस्ट रन के मामले में पांचवें स्थान पर भी पहुंच गए हैं.

टेस्ट इतिहास में सबसे ज़्यादा रन

  1. 15921 - सचिन तेंदुलकर
  2. 13378 - रिकी पोंटिंग
  3. 13289 - जैक्स कैलिस
  4. 13288 - राहुल द्रविड़
  5. 12473* - जो रूट
  6. 12472 - एलिस्टेयर कुक

सचिन से कितना पीछे हैं जो रूट

जो रूट अब भी सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रनों के महारिकॉर्ड से काफी दूर हैं. सचिन के नाम 15921 रन हैं और रूट उनसे 3500 से भी ज्यादा रन पीछे हैं.

पिछले 4 सालों में 17 शतक लगाए

33 साल के जो पिछले चार कैलेंडर वर्षों में से तीन में 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. हालांकि, कप्तानी छोड़ने के बाद उनके करियर में गिरावट आई थी, लेकिन उनकी रनों की भूख अब भी बरकरार है. पिछले चार सालों में 17 शतक बनाकर रूट ने साबित कर दिया है कि वह आधुनिक युग के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं.