menu-icon
India Daily

'उम्मीद है हम 20 विकेट', दूसरे टेस्ट में टॉस के बाद क्या बोले शान मसूद?

PAK vs ENG 2nd Test: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इस सीरीज के पहले टेस्ट में पारी और 47 रनों के  बड़े अंतर से शर्मनाक हार मिली थी. आज दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Shan Masood
Courtesy: Twitter

PAK vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में शुरू हो गया है. पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है. पाकिस्तान 4 बदलाव के साथ मैदान में उतरी है. बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह जैसे स्टार खिलाड़ी इस टेस्ट का हिस्सा नहीं है. टॉस जीतने के बाद कप्तान शान मसूद ने दावा किया है कि वो जीतने के लिए 20 विकेट लेने की पूरी कोशिश करेंगे.


शान समूद ने टॉस जीतकर कहा हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. पिच की स्थिति को देखते हुए, हम बस बोर्ड पर अच्छा स्कोर बनाना चाहते हैं और देखते हैं कि बाकी दिनों में यह कैसा खेलता है. सबसे पहले पाकिस्तान के लिए टेस्ट खेलना, चाहे आप जैसे भी खेलें, जब भी खेलें, जहां भी खेलें, मुझे लगता है कि यह किसी भी क्रिकेटर के लिए सबसे बड़ा अवसर है. हम सभी उत्साहित हैं. शिविर में कुछ नई ऊर्जा है. कुछ चीजें हैं, जिन्हें हम नियंत्रित नहीं कर सकते, हम नियंत्रित कर सकते हैं कि हम मैदान पर क्या कर सकते हैं. हम यहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर सकते हैं और हम बहुत सकारात्मक हैं.



20 विकेट लेने पर फोकस

टीम में स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती किए जाने पर शान मसूद ने कहा हम खुश हैं कि स्पिनरों के पास कुछ ऐसी परिस्थितियां हैं जहां हम वास्तव में दिखा सकते हैं कि हमारे पास लाइन-अप में कुछ अच्छे स्पिनर हैं. इसलिए, उन पर जिम्मेदारी ज्यादा है. टेस्ट क्रिकेट में मुख्य कार्य 20 विकेट लेना है और उम्मीद है कि हम ऐसा कर पाएंगे.



कामरान गुलाम को लेकर क्या बोले मसूद?

डेब्यू करने वाले कामरान गुलाम के बारे में मसूद ने कहा यह बहुत ही दिल को छू लेने वाला है, मैं जानता हूं कि घरेलू क्रिकेट में रन बनाने के बाद भी टीम में जगह न बना पाना कैसा लगता है. उसे मौका मिला है, हम उसके साथ हैं, आशा है कि उसका पदार्पण यादगार रहेगा.



दोनों देशों की प्लेइंग 11

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), मैथ्यू पॉट्स, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर