PAK vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में शुरू हो गया है. पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है. पाकिस्तान 4 बदलाव के साथ मैदान में उतरी है. बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह जैसे स्टार खिलाड़ी इस टेस्ट का हिस्सा नहीं है. टॉस जीतने के बाद कप्तान शान मसूद ने दावा किया है कि वो जीतने के लिए 20 विकेट लेने की पूरी कोशिश करेंगे.
Pakistan win the toss for the second Test in Multan and will bat first 🏏
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) October 15, 2024
Hear from Shan Masood 👇 pic.twitter.com/1VFHuDgM8R
शान समूद ने टॉस जीतकर कहा हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. पिच की स्थिति को देखते हुए, हम बस बोर्ड पर अच्छा स्कोर बनाना चाहते हैं और देखते हैं कि बाकी दिनों में यह कैसा खेलता है. सबसे पहले पाकिस्तान के लिए टेस्ट खेलना, चाहे आप जैसे भी खेलें, जब भी खेलें, जहां भी खेलें, मुझे लगता है कि यह किसी भी क्रिकेटर के लिए सबसे बड़ा अवसर है. हम सभी उत्साहित हैं. शिविर में कुछ नई ऊर्जा है. कुछ चीजें हैं, जिन्हें हम नियंत्रित नहीं कर सकते, हम नियंत्रित कर सकते हैं कि हम मैदान पर क्या कर सकते हैं. हम यहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर सकते हैं और हम बहुत सकारात्मक हैं.
Pakistan's Test player No.257 Kamran Ghulam received his debut cap from Mohammad Rizwan 👏 #PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/dtkO8Wyh6W
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 15, 2024
20 विकेट लेने पर फोकस
टीम में स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती किए जाने पर शान मसूद ने कहा हम खुश हैं कि स्पिनरों के पास कुछ ऐसी परिस्थितियां हैं जहां हम वास्तव में दिखा सकते हैं कि हमारे पास लाइन-अप में कुछ अच्छे स्पिनर हैं. इसलिए, उन पर जिम्मेदारी ज्यादा है. टेस्ट क्रिकेट में मुख्य कार्य 20 विकेट लेना है और उम्मीद है कि हम ऐसा कर पाएंगे.
ICYMI: Pakistan's playing for the second Test 🇵🇰#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/eos443CbLq
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 15, 2024
कामरान गुलाम को लेकर क्या बोले मसूद?
डेब्यू करने वाले कामरान गुलाम के बारे में मसूद ने कहा यह बहुत ही दिल को छू लेने वाला है, मैं जानता हूं कि घरेलू क्रिकेट में रन बनाने के बाद भी टीम में जगह न बना पाना कैसा लगता है. उसे मौका मिला है, हम उसके साथ हैं, आशा है कि उसका पदार्पण यादगार रहेगा.
Pakistan's Test player No. 2️⃣5️⃣7️⃣ @KamranGhulam7 is ready to make his country proud 🤩🧢#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/cfJSUkYjLU
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 15, 2024
दोनों देशों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), मैथ्यू पॉट्स, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर