PAK vs BAN: पाकिस्तान की घर में 'इंटरनेशनल बेइज्जती', भारत-न्यूजीलैंड से हार, एक मैच रद्द, बनाया चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे खराब रिकॉर्ड

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की पहली टीम बन गई है, जो मेजबान देश होने के बाद भी एक मुकाबला भी अपने नाम नहीं कर सकी है. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया और टीम को एक अंक से संतोष करना पड़ा.

Social Media

PAK vs BAN: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बड़ी बेइज्जती का सामना करना पड़ा है. बता दें कि पाकिस्तानी टीम इस मेगा इवेंट में एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर सकी और इसी वजह से वे सेमीफाइनल में भी अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे. इसी के साथ मेजबान देश ने इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं जीता है और इसी के साथ वे अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहे हैं.

पाकिस्तान टीम इस मेगा इवेंट में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है, जबकि बांग्लादेश का भी यही हाल रहा है. इसी के साथ दोनों टीमों को बिना जीत के ही इस टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है. रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में बारिश ने खलल डाला और इसी मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल सका. ऐसे में दोनों टीमों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा. हालांकि, पाकिस्तान ने अपने नाम पर एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है, जो इससे पहले इतिहास में कभी नहीं हुआ.

अंकतालिका में निचले स्थान पर रही पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तानी टीम को पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ वे चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से बाहर हो गए थे. हालांकि, पाकिस्तानी फैंस को उम्मीद थी कि उनकी टीम बांगलादेश के खिलाफ जीत दर्ज करेगी और प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर अपने अभियान को समाप्त करेगी. हालांकि, बारिश ने ऐसा नहीं होने दिया और पाकिस्तान का बांग्लादेश से भी खराब नेट रन रेट होने की वजह से ने चौथे स्थान पर रहे हैं. 

पाकिस्तानी टीम का नेट रन रेट -1.87 रहा है और उनके एक अंक हैं. तो वहीं बांग्लादेश का रन रेट पाकिस्तान से बेहतर है और इसी वजह से बांग्लादेशी टीम तीसरे नंबर पर काबिज है. हालांकि, उनके भी एक ही अंक हैं और टीम एक मैच भी नहीं जीत सकी है.

पाकिस्तान के नाम पर शर्मनाक रिकॉर्ड

बता दें कि पाकिस्तान दुनिया की पहली टीम बन गई है, जो मेजबान होने के बाद भी चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है. इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था लेकिन पाकिस्तानी टीम ने इस शर्मनाक रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.