menu-icon
India Daily

PAK vs BAN 1st Test: 4 तेज गेंदबाज, एक भी स्पेशलिस्ट स्पिनर नहीं, पाकिस्तान की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान

PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 21 अगस्त को होना है. इतिहास में यह दोनों टीमें आपस में 13 बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं. इनमें से पाक टीम ने 12 मैच जीते, एक मैच ड्रॉ रहा. इससे साफ है कि पाकिस्तान टीम का दबदबा एकतरफा कायम है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
PAK vs BAN 1st Test
Courtesy: Twitter

PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला टेस्ट कल यानी 21 अगस्त से शुरू होगा. यह मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में सुबह 10 बजे से खेला जाएगा, जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. शान मसूद इस दौरे पर कप्तान हैं. नई ओपनिंग जोड़ी मैदान में दिखने वाली है. बाबर आजम चौथे नंबर पर बैटिंग करेंगे, जबकि तीसरे नंबर पर कप्तान मसूद आएंगे.
 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में 4 तेज गेंदबाज हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि इसमें एक भी स्पेशलिस्ट स्पिनर नहीं है.



बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी है पाकिस्तान की प्लेइंग 11

  • ओपनर- अबदुल्ला शफीक, सईम अयूब
  • मिडिल ऑर्डर-  शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, साउद शकील
  • विकेटकीपर- मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर)
  • ऑलराउंडर- सलमान अली आगा
  • गेंदबाज- शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली.

PAK vs BAN टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट- यह मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होना है, जो 21 से 25 अगस्त तक खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 30 अगस्त से 3 सितंबर तक इसी मैदान में होगा.