Sports News: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड में मौजूद है. वह यहां टी 20 वर्ल्ड कप से पहले चार टी-20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इस दौरान पाक टीम के कप्तान बाबर आजम से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पाक कप्तान बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं. वे सुरक्षाबलों से फैन्स को हटाने के लिए कह रहे हैं. दरअसल वायरल हो रहा वीडियो कार्डिफ का है, जहां कई फैन्स उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उनके पास आने की कोशिश करते हैं. फैंस से वे प्राइवेसी का हवाला देते हुए चिल्ला पड़ते हैं.
दरअसल बाबर आजम प्रशंसकों द्वारा पीछा करने और उनसे घिरने के बाद चिढ़ गए थे. इसलिए उन्होंने सुरक्षाबलों से उन्हें दूर हटाने के लिए कह रहे हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि दक्षिण एशिया के लोग जब सेलिब्रिटी बन जाते हैं तब वे पागलों जैसा व्यवहार करते हैं. वहीं, एक अन्य यूजर ने बाबर को सलाह देते हुए कहा कि फैंस मिलना बड़ी बात है, उन्हें इज्जत दो.
वायरल हो रहे वीडियो में वे सुरक्षाबलों से घिरे हुए हैं. इस दौरान उनके चारों ओर फैंस का जमावड़ा है. फैंस द्वारा बार-बार सेल्फी का अनुरोध किए जाने पर वे झुंझला जाते हैं और कहते हैं, दो मिनट दोगे? सर पर नहीं चढ़ो इसके बाद वे सुरक्षाबलों से फैंस को दूर हटाने के लिए कहते हैं. हालांकि इसके बाद बाबर ने फैंस के साथ तस्वीरें भी ली.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए इंग्लैंड के साथ चार मैंचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. अमेरिका और वेस्ट इंडीज की धरती पर इस टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है.