menu-icon
India Daily

'सिर पर नहीं चढ़ो... हटाओ इन्हें', फैंस पर क्यों भड़के बाबर आजम?

Sports News: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम अपने व्यवहार के कारण सोशल मीडिया पर फिर से ट्रॉल हो गए हैं. दरअसल बाबर आजम के साथ जब फैंस सेल्फी लेना चाह रहे थे तब वे नाराज हो गए. उन्होंने सुरक्षाबलों से कहा कि इन्हें यहां से हटाओ.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Babar Azam
Courtesy: Social Media

Sports News: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड में मौजूद है. वह यहां टी 20 वर्ल्ड कप से पहले चार टी-20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इस दौरान पाक टीम के कप्तान बाबर आजम से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पाक कप्तान बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं. वे सुरक्षाबलों से फैन्स को हटाने के लिए कह रहे हैं. दरअसल वायरल हो रहा वीडियो कार्डिफ का है, जहां कई फैन्स उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उनके पास आने की कोशिश करते हैं. फैंस से वे प्राइवेसी का हवाला देते हुए चिल्ला पड़ते हैं.

दरअसल बाबर आजम प्रशंसकों द्वारा पीछा करने और उनसे घिरने के बाद चिढ़ गए थे. इसलिए उन्होंने सुरक्षाबलों से उन्हें दूर हटाने के लिए कह रहे हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि दक्षिण एशिया के लोग जब सेलिब्रिटी बन जाते हैं तब वे पागलों जैसा व्यवहार करते हैं. वहीं, एक अन्य यूजर ने बाबर को सलाह देते हुए कहा कि फैंस मिलना बड़ी बात है, उन्हें इज्जत दो. 

बाद में ली तस्वीरें

वायरल हो रहे वीडियो में वे सुरक्षाबलों से घिरे हुए हैं. इस दौरान उनके चारों ओर फैंस का जमावड़ा है. फैंस द्वारा बार-बार सेल्फी का अनुरोध किए जाने पर वे झुंझला जाते हैं और कहते हैं, दो मिनट दोगे? सर पर नहीं चढ़ो इसके बाद वे सुरक्षाबलों से फैंस को दूर हटाने के लिए कहते हैं. हालांकि इसके बाद बाबर ने फैंस के साथ तस्वीरें भी ली. 

इंग्लैंड से खेल रही टी-20 सीरीज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए इंग्लैंड के साथ चार मैंचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. अमेरिका और वेस्ट इंडीज की धरती पर इस  टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है.