Padma Shri Award 2023: गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी को सरकार ने 5 'पद्म विभूषण', 17 'पद्म भूषण' और 110 'पद्म श्री' पुरस्कारों का एलान किया है. इस बार कुल 132 हस्तियों को पद्म पुरस्कार मिला है. खास बात ये है कि खेल जगत से इस बार 7 हस्तियों को पद्म श्री अवॉर्ड दिया गया है. जिसमें भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और अनुभवी स्क्वैश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा भी शामिल हैं. इस बार कुल 110 हस्तियों को पद्मश्री दिया गया है.
यह भारत सरकार के सर्वोच्च नागरिक सम्मान में से एक है. जो कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामलों, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, लोक सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बढ़िया योगदान के लिए दिया जाता है. इस पुरुस्कार में किसी भी तरह की राशि नहीं मिलती. पद्म सम्मान में देश के राष्ट्रपति के द्वारा प्रमाणपत्र और पदक दिया जाता है.
पद्म श्री अवॉर्ड हर साल दिया जाता है. भारत रत्न, पद्म विभूषण और पद्म भूषण के बाद यह चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.