OTD IN 2006: जब एक वनडे मैच में बने 872 रन, हर्शल गिब्स ने मचाई थी तबाही, अफ्रीका ने किया था ऐतिहासिक रन चेज
12 मार्च 2006 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच खेला गया था, जिसमें 872 रन बने थे. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 434 रनए थे और अफ्रीकी टीम ने 435 रन बनाकर इस मुकबाले को 1 विकेट से अपने नाम कर लिया था.
OTD IN 2006: 12 मार्च 2006, एक ऐसा दिन था जब क्रिकेट इतिहास में एक बेहद रोमांचक और हाई-स्कोरिंग वनडे मैच खेला गया था. इस मैच में कुल 872 रन बने थे, और साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिया गया 435 रन का विशाल लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया. यह ऐतिहासिक मुकाबला जोहान्सबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में हुआ था, जहां हर्शल गिब्स ने आक्रामक बल्लेबाजी की और साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई.
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच उस समय पांच मैचों की वनडे सीरीज चल रही थी, और सीरीज 2-2 से बराबरी पर थी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पोंटिंग का यह निर्णय सही साबित हुआ, क्योंकि उनकी टीम ने 50 ओवरों में 434 रन बना डाले, जो एक ऐतिहासिक स्कोर था.
ऑस्ट्रेलिया की जबरदस्त शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत जबरदस्त रही. एडम गिलक्रिस्ट और साइमोन काटिच ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े. इसके बाद कप्तान रिकी पोंटिंग ने 164 रन की शानदार पारी खेली. पोंटिंग ने 13 चौके और 9 छक्के लगाए और 105 गेंदों पर 164 रन बनाए. इसके अलावा माइकल हसी ने भी 81 रन बनाकर टीम के स्कोर को और बढ़ाया. एंड्रू साइमंड्स ने अंत में 27 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 434 तक पहुंचाया.
साउथ अफ्रीका का शानदार रन चेज
435 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को शुरुआत में एक झटका लगा जब ओपनर बोएटा डिपेनेर दूसरे ओवर में आउट हो गए. लेकिन इसके बाद हर्शल गिब्स ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की और कप्तान ग्रीम स्मिथ के साथ मिलकर 190 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी ने साउथ अफ्रीका की जीत की उम्मीदों को मजबूत किया.
हर्शल गिब्स की ताबड़तोड़ पारी
ग्रीम स्मिथ 90 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन हर्शल गिब्स ने 175 रन की शानदार पारी खेली. गिब्स ने 175 रन बनाने के बाद एंड्रू साइमंड्स की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद एबी डिविलियर्स और जाक्स कालिस जल्दी पवेलियन लौट गए, लेकिन मार्क बाउचर और जोहान वैन डेर वाट ने मिलकर मैच को खत्म किया.
बाउचर ने नाबाद 50 रन बनाए, जबकि वैन डेर वाट ने 35 रन बनाए और उनकी स्ट्राइक रेट 190 से ऊपर रही. साउथ अफ्रीका ने 49.5 ओवर में 435 रन का लक्ष्य हासिल किया और यह वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा रन चेज बन गया.