'एक एक चीज बदल रहा, मेरा क्या भाई मेरा तो...', रोहित शर्मा के इस Video से बवाल तय!
टी20 वर्ल्ड कप से पहले बवाल मचना तय है. रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिममें में कुछ ऐसी बातें कहते सुने गए जो इंडियन क्रिकेट में तहलका मचा सकता है.
आईपीएल के बीच रोहित शर्मा के इस वीडियो से बवाल मचना तय है. वीडियो कई तरह की नई कयासों को जन्म देगा और इसपर अब जमकर डिबेट होगा. वनडे वर्ल्ड कप के बाद से रोहित शर्मा से मुंबई इंडियंस की कप्तानी छीन ली गई और हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बनाया गया. टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों ने इसका विरोध भी जताया था. रोहित शर्मा भी इस फैसले से नाराज हैं.
मुंबई इंडियंस के इस फैसले के बाद रोहित शर्मा को देशभर से समर्थन मिला. सोशल मीडिया पर खूब सपोर्ट मिला, जबकि हार्दिक पांड्या की जमकर आलोचना हुई. यहां तक की अहमदाबाद से लेकर मुंबई तक स्टेडियम में उन्हें बू किया गया. उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है.
मेरा क्या है भाई...
मुंबई वाले इस वक्त कोलकाता में हैं. जहां उन्हें केकेआ का सामना करना है. और इससे पहले, रोहित का एक वीडियो वायरल हो गया है. रोहित अपने बचपन के दोस्त अभिषेक नायर से बात करते दिख रहे हैं. नायर अभी कोलकाता नाइट राइडर्स के सपोर्ट स्टाफ में हैं. उन्होंने काफी समय तक मुंबई के लिए खेला है. रोहित शर्मा ने नायर से बातचीत के दौरान कहते हैं, 'एक-एक चीज चेंज हो रहा है. वो उनके ऊपर है, मुझे फ़र्क़ नहीं पड़ता. जो भी है भाई, मेरा घर है वो. कल्चर जो है ना, मैंने बनाया है. मेरा क्या है भाई, मेरा तो ये लास्ट है.'
बवाल मचना तय!
KKRvsMI मैच से पहले KKR ने इस वीडियो को शेयर किया गया. वीडियो में शोर भी है, लेकिन रोहित क्या बोल रहे हैं ये साफ-साफ सुना जा सकता है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक बार फिर से बहस शुरू हो गई है. हालांकि KKR ने इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से डिलीट कर दिया है, लेकिन अलग-अलग अकाउंट्स के जरिए इसे खूब शेयर किया जा रहा है.