Anil Kumble 10 Wickets: 7 फरवरी 1999 का दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक विशेष स्थान रखता है. यह वही दिन था जब भारत के महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के एक ही पारी में सभी 10 विकेट लेने का अद्वितीय रिकॉर्ड बनाया. इस कारनामे के साथ ही कुंबले क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए थे. इससे पहले 1956 में इंग्लैंड के जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में 10 विकेट लिए थे.
कुंबले का यह अद्वितीय प्रदर्शन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ हुए टेस्ट मैच के दौरान हुआ था. यह मैच भारतीय टीम के लिए अहम था क्योंकि पाकिस्तान को 420 रन का बड़ा लक्ष्य दिया गया था, और कुंबले ने इस विशाल लक्ष्य के दौरान अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पूरी तरह नतमस्तक कर दिया.
जब पाकिस्तान को 420 रन का लक्ष्य मिला, तो अनिल कुंबले ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से पाकिस्तान के बल्लेबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने 26.3 ओवर में 74 रन देकर 10 विकेट अपने नाम किए. इस पारी में कुंबले ने 9 मेडन ओवर भी डाले, जो उनकी गेंदबाजी की सटीकता को दर्शाता है.
#OnThisDay in 1999, #TeamIndia spin legend @anilkumble1074 became the first Indian bowler and second overall to scalp all the 10 wickets in a Test innings. 👏👏
— BCCI (@BCCI) February 7, 2021
Watch that fantastic bowling display 🎥👇 pic.twitter.com/OvanaqP4nU
इस मैच की शुरुआत भारतीय बल्लेबाजों के लिए कुछ खास नहीं रही. भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन टीम के अधिकांश बल्लेबाज बड़ी पारियां नहीं खेल सके. सलामी बल्लेबाज सदगोपन रमेश और अजहरुद्दीन ने 60 और 67 रन की अहम पारियां खेलीं, लेकिन इसके बावजूद भारत अपनी पहली पारी में सिर्फ 252 रन ही बना सका. पाकिस्तान के साकलैन मुश्ताक ने पांच विकेट झटके.
भारत की पहली पारी के बाद पाकिस्तान ने बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन उनकी स्थिति भी बहुत बेहतर नहीं रही. सिर्फ शाहिद अफरीदी और सलीम मलिक ही 30 से ज्यादा रन बना सके, और पूरी पाकिस्तानी टीम 172 रन पर सिमट गई. इस पारी में कुंबले ने 4 विकेट और हरभजन सिंह ने 3 विकेट लिए थे, जबकि वेंकटेश प्रसाद ने 2 विकेट अपने नाम किए थे.
भारत ने अपनी दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन किया. रमेश ने 96 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि जावगाल श्रीनाथ और सौरव गांगुली ने भी उपयोगी योगदान दिया. भारत ने 339 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी ने संघर्ष किया, लेकिन कुंबले के जादुई स्पिन के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज पूरी तरह असफल रहे. कुंबले ने एक के बाद एक विकेट झटके और पाकिस्तान की टीम 207 रन पर ऑलआउट हो गई.