दोस्ती...प्यार..और मेडल की भरमार, Olympics की बेस्ट जोड़ी, Love story है बेहद दिलस्प

Paris Olympics 2024: पेरिस में खेले जाने वाले ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होगी. खेलों के इस महाकुंभ में दुनिया के अलग-अलग देशों के खिलाड़ी जलवा दिखाने को तैयार हैं. हम आपके लिए इन खेलों की बेस्ट कपल जोड़ी लेकर आए हैं, जिसने मिलकर 15 मेडल जीते.

Twitter
India Daily Live

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होने जा रही है. खेलों के इस महाकुंभ को लेकर फैंस और खिलाड़ी सभी उत्साहित हैं. अलग-अलग देशों के खिलाड़ी एक मंच पर अपना जलवा दिखाएंगे. इस बार भारत के 113 खिलाड़ी ओलंपिक में दम दिखाने मैदान में उतरेंगे. इस बार कुल 206 देशों के 10500 खिलाड़ी इन गेम्स में हिस्सा लेने जा रहे हैं. पहला ओलंपिक 1896 में हुआ था, ये इन खेलों का 33वां एडिशन हैं. आज हम आपके लिए इन खेलों की उस जोड़ी जोड़ी के बारे में बता रहे हैं, जो दोस्ती से शुरू होकर प्यार में बदली और फिर दोनों से मिलकर मेडल्स की लाइन लगा दी.

ये जोड़ी है जैसन कैनी और लौरा केनी की. जैसन कैनी इंग्लैंड के पूर्व ट्रैक साइकिल चालक हैं, जबकि लौरा केनी एक पूर्व ब्रिटिश साइकलिस्ट हैं.  केनी इंडिविजुअल और टीम स्प्रिंट में स्पेशलिस्ट हैं. उन्होंने ओलंपिक में कुल 9 मेडल जीते, जिसमें 7 गोल्ड शामिल हैं. वहीं उनकी पत्नी लौरा ने पूर्व ब्रिटिश साइकलिस्ट हैं, जिन्होंने कुल 6 मेडल जीते हैं, जिनमें 5 गोल्ड शामिल हैं.

Laura Trott and Jason Kenny 


कैसी थी पहली मुलाकात

लौरा कैनी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि दोनों की पहली मुलाकात अच्छी नहीं रही थी. जेसन मुलाकात के दौरान अपनी कॉफी पर ज़्यादा ध्यान दे रहे थे. फिर दोनों के बीच दोस्ती हुई, फिर दोनों धीरे-धीरे करीब आए और इश्क परवान चढ़ा. साल 2022 के ओलंपिक में दोनों को किस करते हुए देखा गया था. 2016 में हुए रियो ओलंपिक के बाद जेसन और लौरा ने शादी कर ली थी. इस तरह दोनों ओलंपिक के सबसे सफल कपल बन गए.

Laura Trott and Jason Kenny


'हमें कामयाब लव कपल के तौर पर देखा जाए'

जैसन कैनी ने बताया था कि वो दोनों एक दूसरे के साथ घंटों साइक्लिंग करते हैं. कहीं भी निकल पड़ते हैं, दूसरे कपल की तरह हार-जीत में एक दूसरे के साथ रहते हैं, जबकि लौरा कहती हैं 'हम नहीं चाहते कि आने वाली पीढ़ी हमें कामयाब कपल के दौर पर देखे, हम चाहते हैं कि हमें कामयाब लव कपल के तौर पर देखा जाए.'