menu-icon
India Daily

Asian Games 2026: एशियन गेम्स में फिर से शामिल होगा क्रिकेट, जानें कहां पर खेला जाएगा टूर्नामेंट

Asian Games 2026: ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया ने इस बात की पुष्टि की है कि क्रिकेट को एशियन गेम्स 2026 में शामिल किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले साल 2023 में भी इसे शामिल किया गया था.

Team India
Courtesy: Social Media

Asian Games 2026: एशियन गेम्स 2026 में क्रिकेट की वापसी की पुष्टि हो गई है, जो क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जापान के आइची और नागोया प्रांतों में 19 सितंबर से 4 अक्टूबर 2026 तक होने वाले 20वें एशियन गेम्स में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस बार मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) भी पहली बार एशियन गेम्स का हिस्सा बनेगा. 

एशियन गेम्स 2026 की तैयारियों के लिए ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) और आइची-नागोया एशियन गेम्स ऑर्गनाइजिंग कमेटी (AINAGOC) नागोया में दो महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित कर रहे हैं. इनमें पहली टेक्निकल डेलिगेट्स मीटिंग और तीसरी ओसीए कोऑर्डिनेशन कमेटी मीटिंग शामिल हैं. 

एशियन गेम्स को लेकर तैयारी शुरु

1 मई से शुरू होने वाली कोऑर्डिनेशन कमेटी मीटिंग में खेल, आवास, परिवहन, मान्यता, मार्केटिंग, टिकटिंग और आईटी सेवाओं जैसे 18 विभागों की प्रगति पर प्रस्तुतियां होंगी. इसके अलावा, दो प्रायोजक समझौतों पर हस्ताक्षर और नागोया पोर्ट के गार्डन पियर में एथलीट्स प्लाजा और इचिनोमिया सिटी म्युनिसिपल जिम्नेजियम में बैडमिंटन स्टेडियम का दौरा भी होगा.

क्रिकेट की वापसी

क्रिकेट को 28 अप्रैल को नागोया सिटी हॉल में हुई 41वीं AINAGOC बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में औपचारिक रूप से शामिल किया गया. यह चौथा मौका होगा जब क्रिकेट एशियन गेम्स का हिस्सा बनेगा. इससे पहले यह 2010 (ग्वांगझोउ), 2014 (इंचियोन), और 2022 (हांगझोउ) में खेला गया था. 2023 में हांगझोउ में हुए खेलों में क्रिकेट को टी20 इंटरनेशनल का दर्जा मिला था और अब 2026 में भी यह टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा.

क्रिकेट के मुकाबले आइची प्रांत में होंगे लेकिन सटीक वेन्यू अभी तय नहीं हुआ है. ओसीए ने टोचिगी प्रांत के एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को चुनने से इनकार कर दिया, क्योंकि यह नागोया से साढ़े तीन घंटे की दूरी पर है. इसके बजाय, नागोया में एक बेसबॉल स्टेडियम को अस्थायी रूप से क्रिकेट वेन्यू में बदला जाएगा. 

क्रिकेट में दक्षिण एशियाई देशों का दबदबा

एशियन गेम्स में क्रिकेट में दक्षिण एशियाई टीमें हमेशा से हावी रही हैं. पुरुष वर्ग में बांग्लादेश ने 2010 में, श्रीलंका ने 2014 में, और भारत ने 2022 में स्वर्ण पदक जीता. अफगानिस्तान ने तीनों बार रजत पदक हासिल किया. वूमेंन्स क्रिकेट में भी भारत ने 2022 में स्वर्ण जीता. तो वहीं पाकिस्तान ने 2010 और 2014 में शीर्ष स्थान हासिल किया.