menu-icon
India Daily

ODI World Cup 2023: भारत की इकोनॉमी को हुआ इतने हजार करोड़ का फायदा, ICC की रिपोर्ट में खुलासा

ODI World Cup 2023:  वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हुआ था. 10 शहरों में लीग स्टेज के 9-9 मैच खेले गए थे. फाइनल में अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से मात देकर खिताब जीता था. इस आयोजन से देश की इकोनॉमी को 11,736 करोड़ रुपए का फायदा हुआ.

auth-image
Edited By: India Daily Live
ODI World Cup 2023 Indian economy
Courtesy: Twitter

ODI World Cup 2023: किसी भी देश में अगर क्रिकेट विश्व कप होता है तो वहां की इकोनॉमी को तगड़ा फायदा मिलता है. अब एक ताजा रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया है कि भारत में हुए वनडे विश्व कप 2023 से देश की इकोनॉमी को 11,736 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है. बुधवार को आईसीसी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि 11,736 करोड़ रुपए के फायदे के अलावा विश्व कप के दौरान करीब 48 हजार लोगों को फुल टाइम और पार्ट टाइम जॉब भी मिली.

दरअसल, वनडे विश्व कप 2023 के सभी मैच भारत में खेले गए थे. जिसमें भारत ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि उसे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया. खिताबी जंग अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई थी, जिसमें ट्रेविस हेड ने शतक ठोक रोहित सेना का सपना तोड़ा था.

बिजनेस सेक्टर को बड़ा फायदा

ICC ने रिपोर्ट में खुलासा किया है कि न्यूयॉर्क की नेल्सन कंपनी ने ICC और BCCI से इन्फॉर्मेशन लेकर एक रिसर्च रिपोर्ट तैयार की है. आईसीसी के अनुसार, विश्व कप के स्टेडियम को अपग्रेड करने और नई सुविधाएं देने से देश के बिजनेस सेक्टर को बड़ा फायदा मिला है.

टूरिस्ट डेस्टिनेशन को तगड़ा लाभ

भारत में विश्व कप 2023 के लिए इंटरनेशनल दर्शक आए, इससे देश में टूरिस्ट डेस्टिनेशन को भी तगड़ा फायदा हुआ. इस सेक्टर में को करीब 2,361 करोड़ का लाभ हुआ है. वहीं स्टेडियम वाले शहरों ने 2132 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया.

कहां से कहां से जनरेट हुआ रेवेन्यू

वनडे विश्व कप 2023 के दौरान करीब 48 हजार लोगों को फुल टाइम और पार्ट टाइम नौकरी मिली. इससे हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को 151 करोड़ रुपए का लाभ हुआ. ब्रांडिंग और टीम किट से मीडिया बिजनेस के लिए 593 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट हुआ. इसके अलावा  ट्रैवल, ट्रांसपोर्टेशन और फूड से 7233 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट हुआ.