न्यूजीलैंड की धरती पर साल 2025 के पहले इंटरनेशनल मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों को एक शानदार और रोमांचक मैच देखने को मिला. यह मैच श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिसमें हर एक गेंद, हर एक शॉट और हर एक रन ने दर्शकों का दिल छू लिया. मुकाबला इतना रोमांचक था कि यह आखिरी ओवर की अंतिम गेंद तक चला और नतीजा सिर्फ 7 रन के अंतर से आया. इस मैच में छक्कों की बारिश हुई और दोनों टीमों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी.
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए. टीम के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमण किया और बड़े शॉट्स लगाकर स्कोर को विशाल बना दिया. खासकर श्रीलंकाई कप्तान और उनके स्टार बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे वे बड़े स्कोर तक पहुंचे.
मैच में कुल 429 रन बने
स्कोर का पिछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने भी जोर लगाया. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अपनी पूरी ताकत से छक्के और चौके लगाए, लेकिन बावजूद इसके वे लक्ष्य से सिर्फ 7 रन दूर रह गए. न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 211 रन बनाए. इस तरह दोनों टीमों के स्कोर को जोड़कर मैच में कुल 429 रन बने, जो कि दोनों टीमों के बीच खेले T20 मैच में टोटल रनों का नया रिकॉर्ड है.
मैच में लगे 25 छक्के
मैच में छक्कों की बारिश हुई श्रीलंका की तरफ से 12 छक्के लगे, तो जवाब में न्यूजीलैंड की तरफ से 13 छक्के लगे. इस तरह से मुकाबले में टोटल 25 छक्के लगे. सीरीज की बात करें तो न्यूजीलैंड ने सीरीज को 2-1 से जीत लिया, लेकिन श्रीलंका ने आखिरी टी20 को जीतकर कीवी टीम के क्लीन स्वीप के अरमान को धूल दिया.