NZ vs SA: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज का दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में उस दौरान लोग आश्चर्य में पड़ गए जब साउथ अफ्रीका के फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु खुद अचानक मैदान पर फील्डिंग करने के लिउए उतर गए. क्रिकेट के मैदान पर ऐसी घटना आमतौर पर कम ही देखने को मिलती है.
यह घटना तब हुई जब न्यूज़ीलैंड 305 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा था. मैच की बात करें तो डेब्यू करने वाले मैथ्यू ब्रीट्ज़के के 150 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 304 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए केन विलियमसन ने मैच जीतने वाला शतक लगाया और ब्लैक कैप्स ने आसान जीत हासिल की.
We don’t see that happening too often! 😅
— FanCode (@FanCode) February 10, 2025
South Africa’s fielding coach Wandile Gwavu came on as a substitute fielder during the New Zealand innings! 👀#TriNationSeriesonFanCode pic.twitter.com/ilU5Zj2Xxn
🚨🚨South Africa’s 🇿🇦 fielding coach Wandile Gwavu is on the field for his team
— Numair Tariq (@NumairTariq2) February 10, 2025
You don’t see this happening too often#NZvSA#3Nations1Trophy #SouthAfrica pic.twitter.com/ONJZG5qgYA
कोच की क्यों पड़ी जरूरत?
बता दें न्यूजीलैंड की पारी के दौरान साउथ अफ्रीका ने अपने सभी सब्स्टीट्यूट का इस्तेमाल कर लिया था। इस दौरान उन्हें सब्स्टीट्यूट के लिए एक खिलाड़ी की जरूरत थी। खिलाड़ियों की कमी की वजह से साउथ अफ्रीकी टीम के फील्डिंग कोच को खुद मैदान पर उतरना पड़ा।
फील्डिंग कोच की भूमिका
वांडिले ग्वावु को एक ओवर के दौरान फील्डिंग करते हुए देखा गया. उनकी फील्डिंग देखकर दर्शक भी हैरान रह गए. ग्वावु का इस तरह मैदान पर उतरना दिखाता है कि वह अपनी टीम के प्रति कितने समर्पित हैं. उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाया होगा.
क्रिकेट जगत में चर्चा
ग्वावु की इस हरकत ने क्रिकेट जगत में चर्चा छेड़ दी है. कई लोग इसे उनकी टीम के प्रति प्रतिबद्धता बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे सिर्फ एक मज़ाक के रूप में देख रहे हैं. वांडिले ग्वावु का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
दक्षिण अफ्रीका की तैयारी
यह घटना दक्षिण अफ्रीका की टीम की तैयारी को भी दर्शाती है. टीम चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले हर पहलू पर ध्यान दे रही है. वांडिले ग्वावु का मैदान पर उतरना भी इसी तैयारी का एक हिस्सा था.