NZ vs SA Test 2024: अफ्रीका के बाद अब न्यूजीलैंड ने भी जारी किया स्क्वाड, इस दिग्गज की हुई वापसी, रचिन को भी मौका
NZ vs SA Test 2024: केन विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हुए थे, लेकिन वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलेंगे. देखिए पूरी स्क्वाड
NZ vs SA Test 2024: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपना स्क्वाड जारी कर दिया गया है. केन विलियमसन को टीम में जगह मिली है. टिम साउदी कप्तानी करते दिखेंगे. न्यूजीलैंड और अफ्रीका के बीच 4 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा, जिसका पहला मुकाबला माउंट माउंगनी में खेला जाना है. अफ्रीका इस दौरे के लिए पहले ही अपनी टीम घोषित कर चुकी है, जिसमें कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है.
विलियमसन पूरी तरह तैयार
दरअसल, केन विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हुए थे. जिसके बाद वह सीरीज के आखिरी तीन मैच नहीं खेल सके. ऐसे में उनकी वापसी पर सबकी नजर थी. बताय गया है कि विलियमसन ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते थे, इसलिए पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबलों से ब्रेक ले लिया था. वह खुद को अनफिट महसूस कर रहे थे, लेकिन अब यह दिग्गज अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक्शन में नजर आएगा.
रचिन को टेस्ट टीम में मौका, ईश सोढ़ी और एजाज पटेल बाहर
न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में रचिन रवींद्र को जगह मिली है. ये वही रचिन हैं, जिन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में गेंद और बल्ले से कमाल किया था. वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर भी थे. ग्लेन फिलिप्स भी टेस्ट टीम में शामिल हैं. इस सीरीज में ईश सोढ़ी और एजाज पटेल को जगह नहीं मिली है.
NZ vs SA 2024 टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम
टिम साउदी (कप्तान)ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डीवोन कॉन्वे, काइल जेमिसन, टॉम लेथम, डेरिल मिचेल, विल ओ रूर्के (सिर्फ दूसरे टेस्ट मैच के लिए), मिचेल सेंटनर, विल यंग, नील वैगनर, काइल जेमिसन, मैट हेनरी।
NZ vs SA 2024 टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
नील ब्रांड (कप्तान), डेविड बेडिंघम, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, डुआन ओलिवियर, डेन पैटरसन, रुआन डी स्वार्ड्ट, क्लाइड फोर्टुइन, जुबैर हमजा, खाया जोंडो, कीगन पीटरसन, डेन पिड्ट, रेनार्ड वैन टोन्डर, शॉन वॉन बर्ग.