menu-icon
India Daily

NZ vs SA: पुणे में दो टॉप टीमों की भिड़ंत, बल्ले उगलेंगे रन या गेंद करेगी कमाल

NZ vs SA: आईसीसी वर्ल्ड कप में गुरुवार को बड़ा मैच होने वाला है. इस वर्ल्ड कप की दो बड़ी टीमें साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड भिड़ेगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
NZ vs SA: पुणे में दो टॉप टीमों की भिड़ंत, बल्ले उगलेंगे रन या गेंद करेगी कमाल

NZ vs SA: आईसीसी वर्ल्ड कप में गुरुवार को बड़ा मैच होने वाला है. इस वर्ल्ड कप की दो बड़ी टीमें साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड  भिड़ेगी. यह टक्कर पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगी. ये दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप-5 में शामिल है.

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में जाने की प्रवल दावेदार है. ऐसे में बल्ले और गेंद के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. तेंबा बावुमा की अगुआई वाली टीम साउथ अफ्रीका 6 मुकाबले खेल कर 5 मैचों में जीत दर्ज की है. कीवी टीम  ने भी 6 मैच खेल कर 4 मुकाबले में जीत हासिल की है.

पिच रिपोर्ट

पुणे में वर्ल्ड कप 2023 के दो मैच खेले गए हैं. दोनों में पीछे बैंटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है. भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया था. इसी मैदान पर अफगानिस्तान ने श्रीलंका को पीछे बल्लेबाजी करते हुए हराया था. पुणे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह निश्चित रूप से पहले गेंदबाजी का फैसला करेगी.

वेदर रिपोर्ट

पुणे में मौसम साफ रहेगा. मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने की उम्मीद है जबकि न्यूतम तापमना 29 डिग्री तक रह सकती है.

दोनों टीमें

न्यूजीलैंड- डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मार्क चैपमैन

साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेन्सन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, रीज़ा हेंड्रिक्स, कैगिसो रबाडा, एंडिले फेहलुकवायो , लिज़ाद विलियम्स