SA के खिलाफ सेंचुरी ठोक Kane Williamson ने किया बड़ा धमाका, किंग कोहली को पछाड़ा
NZ vs SA 1st Test: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली और डोनाल्ड ब्रैडमैन से आगे निकल गए हैं.
NZ vs SA, Kane Williamson 30th Century: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने एक बड़ा कमाल किया है. शानदार बैटिंग के लिए पहचाने जाने वाले विलियमसन ने टेस्ट करियर की 30वीं सेंचुरी पूरी की. रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में इस दिग्गज ने 241 गेंदों पर शतक पूरा किया और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. विराट के नाम 29 टेस्ट सेंचुरी हैं, अब विलियमसन ने 30 सेंचुरी के साथ उनके आगे निकल गए हैं.
पहले टेस्ट का लेखा जोखा
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड को 39 पर 2 झटके लगे थे. इसेक बाद केन विलियमसन और रचिन रविंद्र ने टीम को संभाला. सान्यूजीलैंड ने पहले दिन स्टंप तक 2 विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं.
टॉम लाथम और कॉन्वे फ्लॉप
टॉम लाथम 20 रन बनाकर आउट हुए. डेवोन कॉन्वे ने सिर्फ 1 रन बनाया, जबकि रचिन रविंद्र 211 गेंदों पर 118 रन बनाकर नाबाद हैं. केन विलियमसन 259 गेंदों में 112 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अब 5 फरवरी को दूसरे दिन का खेल शुरू होगा.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बैटर
सचिन तेंदुलकर- 51
जैक कैलिस- 45
रिकी पोंटिंग- 41
कुमार सजाकर- 38
राहुल द्रविड़- 36
यूनिस खान- 34
सुनील गावस्कर- 34
ब्रायन लारा- 34
जयवर्धने- 34
एलिस्टर कुक- 33
स्टीव स्मिथ- 32
स्टीव वॉ- 32
केन विलियमसन- 30
मैथ्यू हेडेन- 30
जो रुट- 30
सुनील चंद्रपॉल- 30
डोनाल्ड ब्रॅडमन- 29
विराट कोहली- 29