NZ vs SA, Kane Williamson 30th Century: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने एक बड़ा कमाल किया है. शानदार बैटिंग के लिए पहचाने जाने वाले विलियमसन ने टेस्ट करियर की 30वीं सेंचुरी पूरी की. रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में इस दिग्गज ने 241 गेंदों पर शतक पूरा किया और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. विराट के नाम 29 टेस्ट सेंचुरी हैं, अब विलियमसन ने 30 सेंचुरी के साथ उनके आगे निकल गए हैं.
पहले टेस्ट का लेखा जोखा
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड को 39 पर 2 झटके लगे थे. इसेक बाद केन विलियमसन और रचिन रविंद्र ने टीम को संभाला. सान्यूजीलैंड ने पहले दिन स्टंप तक 2 विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं.
The No.1 ranked Test batter skips ahead of Don Bradman & Virat Kohli in the 💯 list
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 4, 2024
Special player this Kane Williamson 🙌#NZvSA pic.twitter.com/D7H4BMQDGN
टॉम लाथम 20 रन बनाकर आउट हुए. डेवोन कॉन्वे ने सिर्फ 1 रन बनाया, जबकि रचिन रविंद्र 211 गेंदों पर 118 रन बनाकर नाबाद हैं. केन विलियमसन 259 गेंदों में 112 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अब 5 फरवरी को दूसरे दिन का खेल शुरू होगा.
सचिन तेंदुलकर- 51
जैक कैलिस- 45
रिकी पोंटिंग- 41
कुमार सजाकर- 38
राहुल द्रविड़- 36
यूनिस खान- 34
सुनील गावस्कर- 34
ब्रायन लारा- 34
जयवर्धने- 34
एलिस्टर कुक- 33
स्टीव स्मिथ- 32
स्टीव वॉ- 32
केन विलियमसन- 30
मैथ्यू हेडेन- 30
जो रुट- 30
सुनील चंद्रपॉल- 30
डोनाल्ड ब्रॅडमन- 29
विराट कोहली- 29