NZ vs PAK: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का कद पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में गिरता जा रहा है. शाहीन ने अपने करियर के शुरुआती दौर में पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि, पिछले कुछ समय वे ऐसा करने में नाकाम रहे हैं. ऐस में न्यूजीलैंड दौरे पर भी कुछ इसी तरह का प्रदर्शन देखने को मिला है.
कीवी टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला. इसी कड़ी में स्टार पेसर शाहीन का नाम भी शामिल है. उनके एक ओवर में 4 छक्के पड़े हैं और वे इसे देखकर हक्के-बक्के रह गए. इसका वीडियो भी सामने आया है और इसमें उन्हें एक ओवर में 4 छक्के पड़े हैं.
दरअसल, इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद उन्होंने बारिश से प्रभावित मैच में 15 ओवर में 135 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और इसी कड़ी में शाहीन की भी पिटाई हो गई है. बता दें कि न्यूजीलैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने अफरीदी के एक ओवर में 4 छक्के जडे़.
पाकिस्तान की तरफ से कीवी टीम की पारी के तीसरे ओवर के दौरान शाहीन गेंदबाजी करने के लिए आए. इस ओवर की पहली गेंद पर साइफर्ट ने छक्का जड़ा. इसके बाद दूसरी, पांचवीं और छठी गेंद पर छक्का लगाया. इस तरह से उनके एक ओवर में 4 छक्के पड़े और कुल 26 रन बने. इस तरह से साइफर्ट ने उनकी कुटाई कर दी.
Seifert has 7 letters, so does Maximum 🤌
— FanCode (@FanCode) March 18, 2025
Tim Seifert took Shaheen Afridi to the cleaners in his second over, smashing four sixes in it 🤯#NZvPAK pic.twitter.com/F5nFqmo7G6
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में बारिश ने खलल डाला और इसी वजह से मैच को 15 ओवर का कर दिया गया. इसके बाद पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 135 रन बनाए थे. तो वहीं इस स्कोर को कीवी टीम ने 13.1 ओवर में हासिल कर लिया और मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया.