menu-icon
India Daily

NZ vs PAK: टिम रॉबिन्सिन ने पकड़ा ऐसा कैच आंखों को नहीं होगा यकीन, ग्लेन फिलिप्स की फील्डिंग भूल जाएंगे आप, देखें VIDEO

NZ vs PAK: युवा बल्लेबाज ने अपनी फील्डिंग से हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंने हवा में उड़ते हुए एक ऐसा कैच लपका है, जिससे ग्लेन फिलिप्स की फील्डिंग भी आप भूलने वाले हैं.

auth-image
Edited By: Praveen
Tim Robinson
Courtesy: X

NZ vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इस श्रृंखला में पाकिस्तान की कप्तानी स्टार ऑलराउंडर आगा सलमान कर रहे हैं. पहले मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला और टीम 100 रनों के स्कोर को भी पार नहीं कर सकी.

कीवी टीम ने पहले मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ऐसे में पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. हालांकि, इस मुकाबले के दौरान एक खास नजारा देखने को मिला. इस मुकाबले के दौरान युवा बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन ने एक हैरान करने वाला कैच लपका, जिससे आपकी आंखें फटी की फटी रहने वाली हैं. उन्होंने इससे अपने हमवतन ग्लेन फिलिप्स को भी पीछे छोड़ दिया है.

टिम रॉबिन्सिन का हैरान करने वाला कैच

युवा बल्लेबाज ने अपनी फील्डिंग से हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंने हवा में उड़ते हुए एक ऐसा कैच लपका है, जिससे ग्लेन फिलिप्स की फील्डिंग भी आप भूलने वाले हैं. दरअसल, पाकिस्तान की पारी का पांचवां ओवर चल रहा था और इसकी चौथी गेंद पर स्टार ऑलराउंडर शादाब खान स्ट्राइक पर मौजूद थे. कीवी टीम के लिए काइल जैमिसन गेंदबाजी कर रहे थे.

इसके बाद चौथी गेंद पर शादाब ने बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ जोरदार शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन रास्ते में रॉबिन्सन आ गए. इसके बाद उन्होंने हवा में छलांग लगाते हुए एक शानदार कैच लपका. इस कैच को देखकर हर कोई हैरान है और लोगों को ग्लेन फिलिप्स की फील्डिंग याद आ रही है. हालांकि, उनकी फील्डिंग को भूल जाएंगे.