NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में आगा सलमान एंड कंपनी को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही और कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक मैदान पर नहीं टिक सका. पाकिस्तानी टीम इस मैच में मात्र 91 रनों पर ऑलआउट हो गई और इसी के साथ उनके नाम पर शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
बता दें कि पाकिस्तीन की एक युवा टीम ने न्यूजीलैंड का सामना किया और उन्हें मुंह की खानी पड़ी. तो वहीं कीवी टीम में भी तमाम युवा खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, जो बहुत कम इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं. ऐसे में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड में खेलते हुए सबसे छोटा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 91 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसी के साथ उन्होंने न्यूजीलैंड में खेलते हुए सबसे छोटा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले साल 2016 में पाकिस्तानी टीम ने कीवी टीम के खिलाफ खेलते हुए 101 रन बनाए थे, जो पाकिस्तान का सबसे छोटा स्कोर था. ऐसे में अब 91 रन सबसे छोटा स्कोर हो गया है.
तो वहीं सबसे छोटा स्कोर बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान का स्कोर 105 रनों का है. 2018 में ब्लैककैप्स के खिलाफ खेलते हुए वेलिंगटन में 105 रन बनाए थे. हालांकि, अब नया रिकॉर्ड 91 रनों का हो गया है.
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. इस मैच में जैकब डफी ने 4, जबकि काइल जैमिसन ने 3 विकेट चटकाए और पाकिस्तानी टीम को 91 रनों पर ही समेट दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने इसे 10.1 ओवरों में हासिल कर लिया. इसी के साथ मेजबान टीम ने इस मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज में भी 1-0 की बढ़त बना ली.