NZ vs PAK: बाबर-रिजवान साबित हुए फिसड्डी, नसीम शाह ने बल्ले से बचाई पाकिस्तान की लाज, न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्ले से मचाई तबाही
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मुकाबला हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने 292 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की आधी टीम 32 रनों पर सिमट गई. जिसके बाद नसीम शाह के बल्ले ने पाकिस्तान की लाज बचाई.
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 208 रनों पर ढेर हो गई. इस हार के साथ न्यूजीलैंड ने 84 रनों से जीत हासिल की. सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
एक समय ऐसा लगा था कि पाकिस्तान 100 रनों के भीतर सिमट जाएगी, लेकिन फहीम अशरफ (73) और नसीम शाह (51) की शानदार पारियों ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि, यह प्रयास जीत के लिए काफी नहीं था.
पाकिस्तान की बल्लेबाजी का बुरा हाल
पाकिस्तान की पारी की शुरुआत अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक ने की, लेकिन तीसरे ओवर में विल ओरौर्के ने शफीक (1) को आउट कर दिया। इसके बाद कप्तान बाबर आजम तीसरी गेंद पर मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जैकब डफी ने इमाम-उल-हक (3) को भी जल्दी आउट कर दिया। 9 रनों पर 3 विकेट गिरने के बाद मोहम्मद रिजवान और आगा सलमान से उम्मीद थी, लेकिन बेन सियर्स ने 12वें ओवर में दोनों को चलता कर दिया। सलमान (9) और रिजवान (5) के आउट होने से टीम संकट में पड़ गई। छठा विकेट 65 रनों पर तैयब ताहिर (13) के रूप में गिरा, जिसे नाथन स्मिथ ने कैच आउट कराया।