NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 208 रनों पर ढेर हो गई. इस हार के साथ न्यूजीलैंड ने 84 रनों से जीत हासिल की. सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
एक समय ऐसा लगा था कि पाकिस्तान 100 रनों के भीतर सिमट जाएगी, लेकिन फहीम अशरफ (73) और नसीम शाह (51) की शानदार पारियों ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि, यह प्रयास जीत के लिए काफी नहीं था.
Coming in as a concussion substitute, @iNaseemShah hit his maiden ODI half-century off just 41 balls 👌#NZvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/dzcm8QJ4hC
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 2, 2025
फहीम और नसीम ने बचाई लाज
पाकिस्तानी टीम का 72 रनों पर 7 विकेट गिरने के बाद लग रहा था कि टीम 150 तक भी नहीं पहुंच पाएगी. लेकिन फहीम अशरफ ने 80 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 6 चौके शामिल थे. यह उनका पहला वनडे अर्धशतक था. वहीं, नसीम शाह ने 44 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे. यह उनका भी पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक था. टॉप 6 बल्लेबाजों का कुल स्कोर सिर्फ 32 रन रहा, जो नसीम और फहीम के प्रदर्शन के सामने फीका पड़ गया.
New Zealand win the second ODI of the three-match series by 84 runs.#NZvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/L93cgYRGu4
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 2, 2025
पाकिस्तान की बल्लेबाजी का बुरा हाल
पाकिस्तान की पारी की शुरुआत अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक ने की, लेकिन तीसरे ओवर में विल ओरौर्के ने शफीक (1) को आउट कर दिया। इसके बाद कप्तान बाबर आजम तीसरी गेंद पर मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जैकब डफी ने इमाम-उल-हक (3) को भी जल्दी आउट कर दिया। 9 रनों पर 3 विकेट गिरने के बाद मोहम्मद रिजवान और आगा सलमान से उम्मीद थी, लेकिन बेन सियर्स ने 12वें ओवर में दोनों को चलता कर दिया। सलमान (9) और रिजवान (5) के आउट होने से टीम संकट में पड़ गई। छठा विकेट 65 रनों पर तैयब ताहिर (13) के रूप में गिरा, जिसे नाथन स्मिथ ने कैच आउट कराया।