या अल्लाह इतने बुरे दिन! नेट्स बॉलर ने बाबर आजम को कर दिया आउट, Video
अभ्यास सत्र के दौरान बाबर को एक ऑफ स्पिनर के खिलाफ लेग साइड की ओर शॉट खेलने के प्रयास में नेट गेंदबाज ने आउट कर दिया. गेंदबाज की जोरदार अपील को अंपायर ने तुरंत सही ठहराया और बाबर को एलबीडब्लू करार दिया. आउट होने के बाद बाबर को यकीन ही नहीं हुआ.

बाबर आजम के बुरे दिन चल रहे हैं. लंब समय से बल्ले से रन नहीं आए हैं. इस बीच न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज से पहले प्रैक्टिस सेशन में भी वे बल्ले के साथ जुझते दिखे. वनडे सीरीज से पहले पााकिस्तान टीम की प्रैक्टिस सेशन के दौरान सबकी निगाहें बाबर आजम की तरफ थी. हालांकि, पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी को नेट्स में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
अभ्यास सत्र के दौरान बाबर को एक ऑफ स्पिनर के खिलाफ लेग साइड की ओर शॉट खेलने के प्रयास में नेट गेंदबाज ने आउट कर दिया. गेंदबाज की जोरदार अपील को अंपायर ने तुरंत सही ठहराया और बाबर को एलबीडब्लू करार दिया. आउट होने के बाद बाबर को यकीन ही नहीं हुआ.
पाकिस्तान वर्तमान में सलमान आगा की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहा है. जबकि बाबर आजम टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें आगामी तीन मैचों की सीरीज के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया है, जो 29 मार्च को नेपियर में शुरू होगी. हाल ही में संपन्न आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. टी20 में सलमान आगा की अगुआई वाली पाकिस्तान की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन से उबरकर 29 मार्च से शुरू होने वाली वनडे सीरीज की तैयारी करना चाहती है.