PAK vs NZ: भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अब कीवी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस टीम में कप्तान मिचेल सैंटनर का नाम शामिल नहीं है. तो वहीं भारत की कुटाई करने वाले खिलाड़ी को टीम का नया कप्तान बनाया गया है.
दरअसल, इसी महीने से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैंचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. इस श्रृंखला की शुरुआत 16 मार्च से होने वाली है और इसके लिए ब्लैककैप्स ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में एक नए खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए हरफनमौला खिलाड़ी मइकल ब्रेसवेल को कप्तान बनाया है.
पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है. इस टीम का कप्तान माइकल ब्रेसवेल को बनाया गया है. वे कीवी टीम की कप्तानी करते हु्ए दिखाई देने वाले हैं. बता दें कि भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को 250 के स्कोर तक पहुंचाया था.
तो वहीं इससे पहले साल 2023 में हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में भारत के खिलाफ 78 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 10 छक्के निकले थे.
दरअसल, मिचेल सैंटनर इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं और वे इसमें खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं. उनके स्थान पर ब्रेसवेल को कप्तान बनाया गया है और सैंटनर कब वापसी करेंगे इसको लेकर कोई भी जानकारी नहीं है. बता दें कि सैंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मिच हे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, विल ओ'रुरके, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़.