NZ vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है. इसी कड़ी में पाकिस्तानी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में हार का सामना पड़ा है. कीवी टीम ने तीसरे मुकाबले में मेहमान पाकिस्तान को 43 रनों से हराया और इसी के साथ वनडे सीरीज को भी 3-0 से अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तानी टीम लगातार संघर्ष कर रही है और उनके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही रन बनाने के लिए तरस रहे हैं.
बता दें कि तीसरे मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा था क्योंकि स्टार खिलाड़ी माइकल ब्रेसबेल चोट की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो गए थे. हालांकि, कीवी टीम ने इससे पहले ही सीरीज को अपने नाम कर लिया था. बता दें कि तीसरे मुकाबले में भी न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया और उनका सीरीज में सूफड़ा साफ कर दिया. इस मैच में कप्तान माइकल ब्रेसबेल ने कमाल की बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाई.
पाकिस्तान को इस मुकाबले में 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, बाबर आजम ने अच्छी बल्लेबाजी की और 58 गेंदों पर 50 रन बनाए. तो वहीं कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी 32 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली. हालांकि, दोनों में से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका और यही कारण रहा कि पाकिस्तान को हार का सामना पड़ा. कीवी टीम में कोई भी स्टार खिलाड़ी नहीं था लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान सीरीज, तो छोड़िए वनडे में एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर सकी.
पहले दो वनडे में हार के साथ ही पाकिस्तान तीसरे मुकाबले में अपनी लाज बचाने के लिए मैदान पर उतरा था. हालांकि, इस मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश से प्रभावित 42 ओवर में 264 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तान की पूरी टीम 221 रनों पर ऑलआउट हो गई और उन्हें मैच में 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा.