NZ vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए चौथे टी-20 मैच में कीवी टीम ने करारी हार दी. पाकिस्तान को इस मुकाबले में 115 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ सीरीज में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की और श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. बता दें कि पाकिस्तानी टीम ने इस दौरे के लिए अपनी टीम में कई बदलाव किए थे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी.
हालांकि, चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ उन्हें सीरीज में भी हार मिली. पाकिस्तान की बल्लेबाजी इस मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप रही और उन्हें 100 से अधिक रनों से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले भी पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन उन्होंने तीसरे मैच में शानदार खेल दिखाया था और जीत हासिल की थी.
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला माउंट मैंगानुई में खेला गया और इस मुकाबले में पाकिस्तान को शर्मनाक तरीके से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 105 रनों पर सिमट गई और उन्हें 115 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ मेजबान टीम ने सीरीज में भी 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है.
पाकिस्तान के गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके और इसी वजह से कीवी टीम ने 200 से अधिक रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया. मेन इन ग्रीन के लिए तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने 4 ओवर में 27 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा अन्य कोई भी गेंदबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका.