NZ vs PAK: खुशदिल शाह को आया भयंकर गुस्सा, मैदान छोड़ दर्शक से करने लगे हाथापाई
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ी खुशदिल शाह को गुस्सा आ गया. वे फैंस से हाथापाई करने पर उतर आए थे. हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड उन्हें पकड़कर वहां से ले गए थे.

NZ vs PAK: पाकिस्तान के ऑलराउंडर खुशदिल शाह का एक गुस्से में भरा हुआ पल हाल ही में वायरल हुआ, जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान कुछ आलोचनात्मक दर्शकों से बहस की. ये घटना तब घटी जब पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से हार के बाद नाकाम साबित हुई और कुछ दर्शकों ने टीम की आलोचना की. इस दौरान खुशदिल शाह ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उस दर्शक से बहस की, जिसके बाद सुरक्षा कर्मचारियों को उन्हें रोका. यह दृश्य सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया.
माउंट माउंटगनुई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान को 265 रनों का लक्ष्य मिला था. हालांकि बाबर आज़म ने 58 गेंदों पर 50 रन बनाकर टीम का साथ दिया, लेकिन पाकिस्तान 43 रन से मैच हार गया. बेन सियर्स ने शानदार गेंदबाजी की और 9 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जिससे पाकिस्तान की टीम केवल 221 रन ही बना पाई.
पहले भी विवादों में रहे हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी
यह पहला मौका नहीं था जब पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी को दर्शकों के साथ विवाद का सामना करना पड़ा. पिछले साल के टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस राउफ भी कुछ दर्शकों के साथ टकरा गए थे, जिन्होंने टीम के टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने पर उनका मजाक उड़ाया था इसके अलावा, पत्रकार इमरान सिद्धीक ने बताया कि माउंट माउंटगनुई में दो अफगान व्यक्तियों ने पाकिस्तान के क्रिकेटरों से बदतमीज़ी की. खुशदिल शाह ने उन्हें रोका, लेकिन वे लगातार उनका अपमान करते रहे, जिससे शाह को गुस्सा आ गया और उन्होंने प्रतिक्रिया दी. इसके बाद सुरक्षा ने उन्हें शांत कराया.
पाकिस्तान सुपर लीग में दिखेंगे खिलाड़ी
अब पाकिस्तान के क्रिकेटर अपने-अपने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) फ्रेंचाइजी से जुड़ने के लिए तैयार हो रहे हैं, जहां 11 अप्रैल से टी20 टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है. इस विवाद के बाद क्रिकेट के फैंस यह देखेंगे कि क्या खुशदिल शाह अपनी टीम के लिए और अच्छे प्रदर्शन का इरादा रखते हैं.