Hasan Nawaz: पाकिस्तान के उभरते हुए ओपनर हसन नवाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला. इस मैच में हसन नवाज के प्रदर्शन ने उनकी शुरुआत को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. हसन ने इस मुकाबले में 3 गेंदें खेली लेकिन वे अपना खाता भी नहीं खोल सके और शून्य पर ऑउट हो गए.
हसन नवाज ने करियर की शुरुआत 16 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच से की थी. हालांकि, नवाज अपने करियर के शुरुआती दो मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे और वे शून्य पर ऑउट हो गए थे. इसके बाद वे पांचवें मैच में भी जीरो पर ऑउट हो गए और इसी के साथ वे एक टी-20 की सीरीज में 3 मैचों में जीरो पर ऑउट होने वाले पाकिस्तान के पहले ओपनर बन गए हैं. इसके अलावा वे दुनिया के छठे बल्लेबाज बने हैं.
नवाज ने तीसरे टी20 मैच में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया, जब उन्होंने केवल 44 गेंदों में शतक ठोक दिया. यह पाकिस्तान के लिए सबसे तेज टी20 शतक था और उनके टीम को नौ विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. नवाज का यह शतक क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया था, और वह एक नए सितारे के रूप में उभर रहे थे. लेकिन उसके बाद उनकी फार्म में गिरावट आई. चौथे मैच में वह केवल एक रन पर आउट हो गए और फिर पांचवे मैच में तीन गेंदों पर शून्य (डक) पर आउट हो गए.
नवाज का हालिया शून्य पर आउट होना, उन्हें पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा डक (शून्य पर आउट होने) बनाने वाले ओपनर बना दिया. उन्होंने पांच मैचों में तीन बार डक का शिकार होकर शाहजाब हसन, मोहम्मद हफीज और मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया. अब नवाज के नाम टी20 इंटरनेशनल सीरीज में पाकिस्तान के ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा डक (3 डक) बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड है.