menu-icon
India Daily

NZ vs PAK: हारिस रउफ में घुसी ग्लेन फिलिप्स की आत्मा, हवा में उड़ते हुए एक हाथ से पकड़ा हैरान करने वाला कैच

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इस श्रृंखला का तीसरा मुकाबला ऑकलैंड में जारी है. इसी मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने एक हाथ से हवा में उड़ते हुए कमाल का कैच लपका है.

auth-image
Edited By: Praveen
Haris Rauf
Courtesy: X

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इस श्रृंखला का तीसरा मुकाबला ऑकलैंड में जारी है. इसी मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने एक हाथ से हवा में उड़ते हुए कमाल का कैच लपका है. उनके इस कैच को देखकर हर कोई हैरान है क्योंकि पाकिस्तान को अक्सर खराब फील्डिंग के लिए जाना जाता है.

ऐसे में उनके इस कैच को देखकर हर कोई हैरान है. रउफ ने इस मुकाबले में जिस तरह का कैच लपका है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि मानों उनके अंदर न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स की आत्मा घुस गई है. उनका वन हैंडेड कैच सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रउफ के इस कैच को देखते हुए किसी को भी आंखों को यकीन नहीं हो रहा है.

हारिस रउफ ने पकड़ा एक बेहतरीन कैच

दरअसल, इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद पहले ओवर में शाहीन अफरीदी गेंदबाजी करने के लिए आए. इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद को फिन ऐलन ने फाइन लेग की ऊपर से खेलने की कोशिश की लेकिन वहां पर हारिस रउफ खड़े थे. रउफ ने हवा में छलांग लगाते हुए एलन का एक शानदार कैच लपका. उन्होंने एक हाथ से कैच पकड़ा और इसे देखकर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था. इसी के साथ पाकिस्तान को पहली सफलता मिली और एलन को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया.

पाकिस्तान की पहले दो मुकाबलों में हार

इस सीरीज के पहले दो मुकाबले समाप्त हो चुके हैं. इन दोनों मैचों में न्यूजीलैंड की टीम ने दर्ज की है और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. ऐसे में अगर वे ऑक्लैंड में जारी मुकाबले को भी अपने नाम कर लेते हैं, तो वे सीरीज में जीत हासिल कर लेंगे.