NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के बेन सियर्स ने किया गजब का कारनामा, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के युवा पेसर बेन सियर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो वनडे मैचों में 5 विकेट हॉल प्राप्त किए हैं. इसी के साथ वे ऐसा करानामा करने वाले कीवी टीम के पहले गेंदबाज बन गए हैं.

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के युवा पेसर बेन सियर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है. बता दें कि उनकी शानादार गेंदबाजी का ही नतीजा था कि पाकिस्तान का कीवी टीम सूफड़ा साफ कर सकी. ब्लैककैप्स की टीम में कोई भी बड़ा नाम शामिल नहीं था लेकिन इसके बाद भी मेन इन ग्रीन को हार का सामना करना पड़ा. तो वहीं सियर्स ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो उनसे पहले कोई भी कीवी गेंदबाज नहीं कर सका था.
बता दें कि बेन ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो वनडे मैचों में 5 विकेट हॉल लिए और वे ऐसा करने वाले कीवी टीम के लिए पहले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले कोई भी गेंदबाज इस रिकॉर्ड को अपने नाम नहीं कर सका है. उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से कीवी टीम ने तीसरे वनडे मुकाबले को भी अपने नाम कर लिया है और सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है.
बेन सियर्स ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
सियर्स ने इस मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. इसी के साथ वे न्यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट के इतिहास में लगातार दो वनडे मैचों में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने दूसरे वनडे मैच में भी 5 विकेट अपने नाम किए थे और अब तीसरे मुकाबले में भी ये कारनामा कर दिखाया है.
सियर्स ने तीसरे मुकाबले में 9 ओवर में 34 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा दूसरे मुकाबले में भी इस खिलाड़ी ने 9.2 ओवर में 59 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया था. ऐसे में अब वे लगातार दो वनडे मुकाबलों में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले कीवी गेंदबाज बन गए हैं.
पाकिस्तान का सूफड़ा साफ
पाकिस्तान को ब्लैककैप्स के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ वे इस सीरीज को 3-0 से हार गए. इस मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 221 रनों पर सिमट गई और उन्हें 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
Also Read
- PBKS vs RR Live Streaming: कब और कहां देख सकेंगे पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला? यहां देखें पूरा अपडेट
- IPL 2025, CSK vs DC Live Score Update: चेन्नई के खिलाफ दिल्ली ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
- IPL 2025, PBKS vs RR: पंजाब के विजय रथ को रोक पाएगी राजस्थान! जानें कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11