NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान में खेले गए पांचवें टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ पाकिस्तान को इस सीरीज में 4-1 से हार मिली. बता दें कि इससे पहले तीसरे मैच में पाकिस्तान को जीत मिली थी लेकिन उसके अलावा वे पूरी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. इसी कड़ी में मेन इन ग्रीन को पांचवें मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
पांचवें मुकाबले में पाकिस्तानी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और उनकी बल्लेबाजी हुरी तरह से फ्लॉप रही. इसके बाद कीवी टीम के स्टार खिलाड़ी टिम साइफर्ट की शानदार बल्लेबाजी की वजह से पांचवें मुकाबले में जीत दर्ज की. साइफर्ट ने इस मुकाबले में नाबाद 97 रनों की पारी खेली लेकिन अपना शतक पूरा करने से चूक गए.
पाकिस्तान ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट से नुकसान पर 128 रन बनाए थे. पाकिस्तानी टीम के लिए कप्तान सलमान आगा ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 39 गेदों पर 51 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और एक छक्का निकला. उनके अलावा शादाब खान ने भी 20 गेंदों पर 28 रन बनाए. ऐसे में वे मेजबान टीम को बड़ा लक्ष्य देने में सफल नहीं रहे. कीवी टीम के लिए स्टार ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने 4 ओवर में 22 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए और पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया.
New Zealand win the five-match series 4-1#NZvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/sKMXOMWiDQ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 26, 2025
129 रनों का लक्ष्य चेज करने के लिए आई कीवी टीम ने मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने इस लक्ष्य को 10 ओवरों में ही हासिल कर लिया. मेजबान टीम के लिए टिम साइफर्ट ने सबसे अधिक 38 गेदों पर नाबाद 97 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 10 छक्के लगाए. इसी के साथ ब्लैककैप्स ने मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया.