menu-icon
India Daily

NZ vs PAK: आखिर कौन है 24 साल का ये बैटर, जिसने उड़ाए पाकिस्तान के होश, शाहीन, रऊफ और जमान की खूब हुई पिटाई

NZ vs PAK: फिन एलन की उम्र 24 साल हैं. वह दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 16 छक्कों के दम पर 137 रन ठोके हैं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
NZ vs PAK

हाइलाइट्स

  • फिन एलन ने 48 गेंदों पर शतक पूरा किया था.
  • वन मेन आर्मी स्टाइल में फिन ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को कूटा.

NZ vs PAK:  पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी यानी तीसरा टी20 मुकाबला डुनेडिन में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 224 रन बनाए हैं. कीवी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने बल्ले से तबाही मचाई और तूफानी शतक ठोका. उन्होंने 62 गेंदों पर 5 चौके और 16 छक्कों की मदद से 137 रनों की विस्फोटक पारी खेली. अब पाकिस्तान को जीत कते लिए 225 रन बनाने होंगे. 

48 गेंद पर सेंचुरी, ठोके 137 रन

फिन एलन ने 48 गेंदों पर शतक पूरा किया. शतक पूरा करने के लिए उन्होंने 5 चौके और 11 छक्के लगाए थे. शतक पूरा करने के बाद भी फिन एलन का बल्ला नहीं रुका, उन्होंने 62 गेंदों पर 137 रनों की विस्फोटक पारी खेली. फिन के बल्ले से कुल 5 चौके और 16 खतरनाक छक्के निकले, यह उनके करियर का दूसरा टी20 शतक था, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं. 

पाकिस्तानी गेंदबाजों के उड़ाए होश

वन मेन आर्मी स्टाइल में फिन ने पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, जमान खान और वसीम जूनियर को खूब कूटा. फिन पहले ओवर से हिंटिंग करते रहे और न्यूजीलैंड को 224  रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. फिन ने 4 छक्के इतने दूर मारे की गेंद ही नहीं मिली. लिहाजा चारों दफा अंपायर ने नई गेंद दी.

सबसे महंगे रहे रऊफ, बाकी गेंदबाजों की जमकर हुई पिटाई

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को खूब पीटा. खासकर फिन एलन ने, फिन के सामने जो भी आया उन्हें गेंद को सीधे बाउंड्री पार भेजा. शाहीन ने 4 ओवरों में 43 रन लुटाए. रऊफ ने 4 ओवरों में 60 रन दिए. जमान खान ने 4 ओवरों में 37 रन दिए. वहीं वसीम जूनियर ने 4 ओवरों में सबसे कम 35 रन दिए हैं. 

कैन हैं फिन एलन

फिन एलन की उम्र 24 साल हैं. वह दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं. उन्हें न्यूजीलैंड टीम में मार्टिन गुप्टिल का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है. वह ओपनिंग करते हैं और टीम को तेज शुरुआत दिलाते हैं. खुलकर और निडरता के साथ बैटिंग करना इस बल्लेबाज को बेहद पसंद हैं. ऑकलैंड में जन्मे फिन ने बहुत कम समय में अपनी पहचान एक विस्फोटक ओपनर के तौर पर स्थापित कर ली है. 

फिन एनल का क्रिकेट करियर

फिन एलन न्यूजीलैंड के लिए 22 वनडे में 582 रन बना चुके हैं. 38 टी20 मैचों में उन्होंने 1025 रन बनाए हैं. वह 2 शतक और 4 अर्धशतक जमा चुके हैं.