NZ vs PAK: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी यानी तीसरा टी20 मुकाबला डुनेडिन में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 224 रन बनाए हैं. कीवी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने बल्ले से तबाही मचाई और तूफानी शतक ठोका. उन्होंने 62 गेंदों पर 5 चौके और 16 छक्कों की मदद से 137 रनों की विस्फोटक पारी खेली. अब पाकिस्तान को जीत कते लिए 225 रन बनाने होंगे.
फिन एलन ने 48 गेंदों पर शतक पूरा किया. शतक पूरा करने के लिए उन्होंने 5 चौके और 11 छक्के लगाए थे. शतक पूरा करने के बाद भी फिन एलन का बल्ला नहीं रुका, उन्होंने 62 गेंदों पर 137 रनों की विस्फोटक पारी खेली. फिन के बल्ले से कुल 5 चौके और 16 खतरनाक छक्के निकले, यह उनके करियर का दूसरा टी20 शतक था, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं.
Finn Allen 16 sixes vs Pakistan today. 🫡#NZvPAK pic.twitter.com/NU0iA8GEj5
— 𝐾𝑖𝑤𝑖𝑠 𝐹𝑎𝑁𝑠 🇳🇿 (@NZcricketfans) January 17, 2024
वन मेन आर्मी स्टाइल में फिन ने पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, जमान खान और वसीम जूनियर को खूब कूटा. फिन पहले ओवर से हिंटिंग करते रहे और न्यूजीलैंड को 224 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. फिन ने 4 छक्के इतने दूर मारे की गेंद ही नहीं मिली. लिहाजा चारों दफा अंपायर ने नई गेंद दी.
FINN ALLEN DESTROYED PAKISTAN...!!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 17, 2024
- 34(15) in the first T20I.
- 74(41) in the second T20I.
- 137(62) in the third T20I.
One of the most incredible batting in a T20I series. 🤯🔥 pic.twitter.com/onh7qOeCUE
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को खूब पीटा. खासकर फिन एलन ने, फिन के सामने जो भी आया उन्हें गेंद को सीधे बाउंड्री पार भेजा. शाहीन ने 4 ओवरों में 43 रन लुटाए. रऊफ ने 4 ओवरों में 60 रन दिए. जमान खान ने 4 ओवरों में 37 रन दिए. वहीं वसीम जूनियर ने 4 ओवरों में सबसे कम 35 रन दिए हैं.
New Zealand post 224-7 as Finn Allen scores a century.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 17, 2024
Pakistan's chase is underway 🏏#NZvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/3eWpVdy2XO
फिन एलन की उम्र 24 साल हैं. वह दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं. उन्हें न्यूजीलैंड टीम में मार्टिन गुप्टिल का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है. वह ओपनिंग करते हैं और टीम को तेज शुरुआत दिलाते हैं. खुलकर और निडरता के साथ बैटिंग करना इस बल्लेबाज को बेहद पसंद हैं. ऑकलैंड में जन्मे फिन ने बहुत कम समय में अपनी पहचान एक विस्फोटक ओपनर के तौर पर स्थापित कर ली है.
Captain Sahab Taken Revenge''//...🔥🎧
— Zaryab Khan (@KhanZaryab0001) January 16, 2024
#BoycottSushantMehta#ShaheenAfridi #BabarAzam #PAKvsNZ pic.twitter.com/kQOtnjUrrV
फिन एलन न्यूजीलैंड के लिए 22 वनडे में 582 रन बना चुके हैं. 38 टी20 मैचों में उन्होंने 1025 रन बनाए हैं. वह 2 शतक और 4 अर्धशतक जमा चुके हैं.