NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की करारी हार, कीवी टीम ने 9 विकेट से धोया
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच क्राइसचर्च में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तनी टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. मैच में मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 91 रन बनाए थे. इसके बाद कीवी टीम ने इस मैच को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया.
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच क्राइसचर्च में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तनी टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. मैच में मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 91 रन बनाए थे. इसके बाद कीवी टीम ने इस मैच को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले को अपने नाम कर कीवी टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए अपनी एक नई टीम का ऐलान किया था. इस टीम की कप्तानी स्टार ऑलराउंडर आगा सलमान के हाथो में सौंपी गई थी. लेकिन पहले मैच में उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. मेन इन ग्रीन पहले मुकाबले में मात्र 91 रन बना सकी.
पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी
इस मैच में ब्लैककैप्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला. टीम ने 1 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. इस झटके से पाकिस्तानी टीम नहीं उबर सकी और पूरी टीम 18.4 ओवरों में 91 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद कीवियों को 92 रनों का लक्ष्य मिला.
न्यूजीलैंड के लिए युवा तेज गेंदबाज जैकब डफी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 3.4 ओवरों में 14 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा काइल जैमिसन ने भी 4 ओवर में 8 रन खर्चे और 3 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
न्यूजीलैंड की 9 विकेट से जीत
92 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इसे 10.1 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. कीवी टीम के लिए सबसे अधिक टिम साइफर्ट ने 29 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
Also Read
- NZ vs PAK: टिम रॉबिन्सिन ने पकड़ा ऐसा कैच आंखों को नहीं होगा यकीन, ग्लेन फिलिप्स की फील्डिंग भूल जाएंगे आप, देखें VIDEO
- गौतम गंभीर के हाथों में रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी का भविष्य! BCCI ने हेड कोच को सौंपी जिम्मेदारी
- शराब की बोतल खुली और दूर भाग खड़े हुए मोहम्मद शमी, आखिर क्या है इसका इस्लाम कनेक्शन, जानें अंदर की बात