menu-icon
India Daily

NZ vs PAK 1st T20: पहला टी20 आज, यहां जानें प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट से लेकर बेस्ट फैंटेसी टिप्स तक, पूरी डिटेल 

NZ vs PAK 1st T20:  पहले टी20 में पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी कप्तानी करते दिखेंगे. जानिए मैच से जुड़ी पूरी डिटेल...

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
NZ vs PAK 1st T20

हाइलाइट्स

  • न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड में खेला जाना है.
  • दोनों टीमें के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, फैंटेसी इलेवन के बारे में जानिए...

NZ vs PAK 1st T20: पाकिस्तान की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड में खेला जाना है. आज यानी 12 जनवरी को सुबह 11.40 मिनट पर मुकाबला शुरू होगा. इस मैच में दोनों टीमें मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरेंगी. न्यूजीलैंड की कमान केन विलियमसन के हाथों में हैं, जबकि पाकिस्तान की कप्तानी शाहीन शाह अफरीदी कर रहे हैं. आइए इससे पहले जान लेते हैं दोनों टीमें के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, फैंटेसी इलेवन के बारे में...

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच मैच- 34
पाकिस्तान ने जीते- 20
न्यूजीलैंड ने जीते- 13
कोई नतीजा नहीं निकला- 1

पिच रिपोर्ट

पहला मुकाबला ऑकलैंड के Eden Park Outer Oval मैदान पर होना है. यहां तेज गेंदबाजों को  शुरूआत में अच्छी गति और उछाल मिलेगा, लेकिन जैसे ही मैच आगे बढ़ेगा पिच धीमा होता जाएगा. इस तरह बल्लेबाजों को स्पिनर और तेज गेंदबाजों दोनों के ही खिलाफ दिक्कत हो सकती है. 

NZ vs PAK न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के पहले टी20 मैच के लिए Fantasy 11 Suggestions

विकेटकीपर- मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)
बल्लेबाज- डेरिल मिचेल, आमेर जमाल, बाबर आजम, केन विलियम्सन
ऑलराउंडर- इफ्तिखार अहमद, ग्लेन फिलिप्स
गेंदबाज- शाहीन अफरीदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सैंटनर, मार्क चैपमैन
कप्तान- बाबर आजम 
उपकप्तान- शाहीन अफरीदी

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलन, केन विलियमसन (सी), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एडम मिल्ने

बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सईम अयूब, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, आमेर जमाल, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी (कप्तान), हारिस रऊफ, उसामा मीर, जमान खान/मोहम्मद वसीम जूनियर