menu-icon
India Daily

NZ vs ENG: 16 पारियों में सिर्फ 167 रन, 3 बार खाता नहीं खुला, इंग्लैंड के स्टार बैटर के बुरे दिन शुरू?  

England vs New Zealand: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच क्राइस्टचर्च टेस्ट का आज दूसरा दिन है. न्यूजीलैंड दूसरे दिन टी ब्रेक तक 4 विकेट खोकर 174 रन बना चुका है. इस मुकाबले में ओपनर जैक क्रॉली फ्लॉप रहे हैं. इस खिलाड़ी का फॉर्म इतना बुरा चल रहा है कि वो पिछली 16 पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं जमा सके.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Zak Crawley
Courtesy: Twitter

England vs New Zealand: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच क्राइस्टचर्च में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. खेल का आज दूसरा दिन है. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 348 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और टीम ने शुरुआती 3 विकेट सिर्फ 54 रनों पर खो दिए. ओपनर जैक क्रॉली का खाता नहीं खुला. जैकब बैथल 10 जबकि जो रूट 0 पर आउट हुए. हालांकि इस बाद इंग्लिश टीम को हैरी ब्रूक और ओली पोप ने संभाला है. दोनों के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है. लेकिन इंग्लैंड के लिए सबसे चिंता की बात ये है कि उसका स्टार ओपनर जैक क्रॉली लगातार फ्लॉप हो रहा है. इस बल्लेबाज का बल्ला पिछले कई महीनों से खामोश है.



पिछली 16 पारियों में हैरान करने वाले आंकड़े

जैक क्रॉली ने पिछली 16 पारियों में सिर्फ 167 रन बनाए हैं. उनका औसत सिर्फ 1043 का है. इस दौरान वो 3 बार डक हुए हैं. हाई स्कोर 43 रन है. यानी यह आंकडे़ हैरान करने वाले हैं. जो साबित कर रहे हैं कि क्रॉली बहुत बुरे फॉर्म से जूझ रहे हैं.

जैक क्रॉली ने 2019 में डेब्यू किया था, अब तक बनाए 2847 रन

जैक क्रॉली दाएं हाथ के ओपनर बैटर हैं. उन्होंने 2019 में टेस्ट डेब्यू किया था, तब से लेकर अब तक 51 टेस्ट खेले हैं. जिनमें उनके नाम 31.63 की औसत से 2847 रन बनाए हैं. उनके नाम 4 शतक और एक दोहरा शतक है.

बुरे दिन शुरू?

पिछले कुछ महीनों से इस खिलाड़ी का बल्ला खामोश है. वो लगातार प्लॉप हो रहे हैं. ऐसे में टीम में उनकी जगह पर खतरा मंडराने लगा है. ये उनके लिए बुरे दिनों के शुरू होने का संकेत है. अब क्रॉली जल्द ही कोई बड़ी पारी खेलकर फॉर्म में लौटना पड़ेगा.

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन)- टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, नाथन स्मिथ, टिम साउथी, मैट हेनरी, विलियम ओरोर्के.

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)- जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रुक, ओली पोप (विकेट कीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर.