NZ vs BAN: 29वां शतक ठोक Kane Williamson ने की विराट की बराबरी, इन दिग्गजों को पछाड़ा 

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में केन विलियमसन ने शतक जमाया और खास रिकॉर्ड बना दिए. जानिए...

Twitter
Bhoopendra Rai

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन इन दिनों कमाल के फॉर्म में हैं. टी 20 हो, वनडे हो या फिर टेस्ट...तीनों फॉर्मेट में ये दिग्गज रनों की बारिश कर रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक ठोका. न्यूजीलैंड के 44 रनों पर 2 विकेट गिरने के बाद विलियमसन तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. उन्होंने न्यूजीलैंड को संभाला और 205 गेंदों पर 104 रन बनाकर तैजुल इस्लाम का शिकार बने. उनके बल्ले से 11 शानदार चौके भी निकले.

विराट कोहली की बराबरी की

इस शतक के दम पर विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली है.  अब टेस्ट क्रिकेट में विलियमसन और विराट के नाम 29-29 शतक हो गए हैं. विलियमसन ने 95 मुकाबलों की 165 पारियों में 29वां शतक ठोका. इस शतक के दम पर उन्होंने साउथ अफ्रीका के स्टार ओपनर रहे हाशिम आमला, ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रहे सर डॉन ब्रैडमैन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को पीछे छोड़ दिया है. इन सभी खिलाड़ियों के 28-28 टेस्ट शतक थे. 

मैच का हाल

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच सिलहट में पहला टेस्ट खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने पहली पारी में 310 रन बनाए हैं. जिसके जवाब में केन की शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 266 रन बना लिए हैं. कीवी टीम के लिए क्रीज पर काइल जेमिसन 7 और टिम साउदी 1 रन पर नाबाद हैं.