NZ vs BAN: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन इन दिनों कमाल के फॉर्म में हैं. टी 20 हो, वनडे हो या फिर टेस्ट...तीनों फॉर्मेट में ये दिग्गज रनों की बारिश कर रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक ठोका. न्यूजीलैंड के 44 रनों पर 2 विकेट गिरने के बाद विलियमसन तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. उन्होंने न्यूजीलैंड को संभाला और 205 गेंदों पर 104 रन बनाकर तैजुल इस्लाम का शिकार बने. उनके बल्ले से 11 शानदार चौके भी निकले.
इस शतक के दम पर विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली है. अब टेस्ट क्रिकेट में विलियमसन और विराट के नाम 29-29 शतक हो गए हैं. विलियमसन ने 95 मुकाबलों की 165 पारियों में 29वां शतक ठोका. इस शतक के दम पर उन्होंने साउथ अफ्रीका के स्टार ओपनर रहे हाशिम आमला, ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रहे सर डॉन ब्रैडमैन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को पीछे छोड़ दिया है. इन सभी खिलाड़ियों के 28-28 टेस्ट शतक थे.
Kane Williamson stood tall with another hundred, but Bangladesh kept chipping away
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 29, 2023
Day 2 ends with New Zealand still trailing by 44 runs 👉 https://t.co/3pXiHmuCyL | #BANvNZ pic.twitter.com/VNToGQDbWx
खास बात ये है भी है कि विलियमसन साल 2023 में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने लगातार तीसरी टेस्ट सेंचुरी जमाई. ऐसा करने वाले वह न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने हैं. उनसे पहले कीवी टीम के लिए लगातार 4 टेस्ट शतक किसी भी खिलाड़ी ने नहीं लगाए थे.
केन विलियमसन ने साल 2023 में टेस्ट में रनों का अंबार लगाया है. वह 6 मैचों की दस पारियों में 656 रन बना चुके हैं. उनका औसत 82 का है. उनके बल्ले से 4 शतक निकले. सर्वोच्च स्कोर 215 रहा.
Kane Williamson, the first Test centurion after #CWC23 💪
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 29, 2023
This is his FOURTH hundred in the format against Bangladesh 👏 https://t.co/3pXiHmuCyL | #BANvNZ pic.twitter.com/Q2pN5McnIt
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच सिलहट में पहला टेस्ट खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने पहली पारी में 310 रन बनाए हैं. जिसके जवाब में केन की शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 266 रन बना लिए हैं. कीवी टीम के लिए क्रीज पर काइल जेमिसन 7 और टिम साउदी 1 रन पर नाबाद हैं.