NZ vs AUS: मैदान में उतरते ही टिम साउथी बनाएंगे ये अनोखा रिकॉर्ड, बनेंगे दुनिया के पहले तेज गेंदबाज
Tim Southee: दुनिया के दिग्गज गेंदबाज टिम साउथी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना 100 मुकाबला खेलेंगे. इसके साथ ही वो दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे.
NZ vs AUS: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलते ही एक रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं. इस समय ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 मार्च को न्यूजीलैंड के ओवल में खेला जाएगा.
तीनों फॉर्मेट में 100 मुकाबला
न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के कप्तान टिम साउथी सीरीज का दूसरा मुकाबला में अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलेंगे. इसके साथ ही टीम साउथी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेलने वाले दुनिया के पहले फास्ट बॉलर बनेंगे. इससे पहले किसी भी तेज गेंदबाज ने तीनों फॉर्मेंट में 100 मुकाबला नहीं खेला है.
साउथी का इंटरनेशनल करियर
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 99 टेस्ट की 188 पारी में 378 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वहीं 161 वनडे मैचों की 159 पारियों में 221 विकेट ले चुके हैं. जबकि साउथी 123 टी20 मुकाबलों में 157 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं. इसके पहले तीनों फॉर्मेट में 100-100 मुकाबले खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर हैं. अब इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के टिम साउथी भी शामिल हो जाएंगे.
केन विलियमसन भी खेलेंगे 100वां टेस्ट
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन भी अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे. न्यूजीलैंड की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले विलियमसन पांचवें खिलाड़ी बनेंगे. इससे पहले स्टीफन फ्लेमिंग, डेनियल विटोरी, ब्रैंडन मैकुलम और रॉस टेलर 100 टीम के लिए 100 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं. जबकि टिम साउथी 6 खिलाड़ी बनेंगे.