NZ vs AUS: टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, ये 2 दिग्गज खेलेंगे 100वां मैच
NZ vs AUS Test: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 और टेस्ट सीरीज होनी है. इसके लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान किया गया है.
NZ vs AUS Test: 21 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां उसे पहले 3 टी20 और फिर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इन दोनों सीरीज के लिए कीवी टीम का ऐलान हो गया है. न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन और कप्तान टिम साउदी अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे. टी20 सीरीज में केन को जगह नहीं मिली है, जबकि साउदी खेलते दिखेंगे.
न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में स्कॉट कुगलेन को मौका मिला है. ये वही खिलाड़ी है, जिसने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार ऑलराउंडकर प्रदर्शन किया था. इसके अलावा प्लंकेट शील्ड में 22 विकेट झटके थे. विलियम ओ'रूर्के भी टीम का हिस्सा हैं, जिन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हेमिल्टन में टेस्ट डेब्यू पर 9 विकेट लिए थे.
टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम इस तरह है
मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट (दूसरा और तीसरा मैच), मार्क चापमैन, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सीयर्स, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (पहला मैच) , विल यंग.
NZ vs AUS Test Seies 2024: न्यूजीलैंड टीम का ऐलान
टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), मैट हेनरी, स्कॉट कुगलेन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओ'रूर्क, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, नील वैगनर, केन विलियमसन, विल यंग.