menu-icon
India Daily

NZ vs AUS 1st Test, Kane Williamson से 12 साल में पहली बार हुए ये बड़ी गलती, साथी खिलाड़ी ने दिया 'धोखा'

NZ vs AUS 1st Test, Kane Williamson: न्यूजीलैंड टीम के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन 12 साल बाद टेस्ट में रन आउट हुए हैं. उन्हें साथी खिलाड़ी की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kane Williamson run out

NZ vs AUS 1st Test, Kane Williamson: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले की पहली पारी में न्यूजीलैंड टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन खाता भी नहीं खोल पाए. उन्होंने सिर्फ 2 गेंद खेलीं और रन आउट होकर वापस लौट गए. 12 साल बाद ऐसा हुआ है जब यह दिग्गज टेस्ट में रन आउट हुआ है. इस बार उन्हें अपने साथी खिलाड़ी की विल यंग की गलती से विकेट गंवाना पड़ा. दिलचस्प बात ये है कि 14 साल के करियर में विलियमसन सिर्फ तीसरी बार टेस्ट में रन आउट हुए हैं.

दरअसल, वेलिंगटन में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड बैटिंग कर रही थी, क्रीज पर विलियमसन के साथ विल यंग थे. 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर विलियमसन ने मिड ऑफ की दिशा में शॉट खेलकर एक रन चुराने के लिए शॉट खेलकर तुरंत दौड़ पड़े, लेकिन दूसरे छोर पर खड़े विल यंग की नजरें गेंद पर थीं. ऐसे में जब वो दौड़े तो केन के रास्ते में जाकर उनसे भिड़ गए. दोनों प्लेयर्स के तालमेल में साफ कमी दिखी. लिहाजा विलियमसन रन आउट हुए. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

करियर में तीसरी दफा रन आउट हुए विलियमसन

केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में 14 साल पूरे कर लिए हैं. इस दौरान वो सिर्फ तीन बार रन आउट हुए. इससे पहले विलियमसन जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 दफा रन आउट हुए थे. 2011 में बुलावायो के मैदान पर विलियमसन 49 रनों पर रन आउट हुए थे. इसके बाद 2012 में नेपियर के मैदान पर वो 4 रनों के स्कोर पर रनआउट हो गए थे. इसके बाद वो 1 मार्च 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन आउट हुए हैं. 

केन विलियमसन का क्रिकेट करियर

केन विलियमसन ने 2010 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. वो अब तक कीवी टीम के लिए 99 टेस्ट खेल चुके हैं. यह उनके करियर का 100वां मुकाबला है. इस दिग्गज ने 99 टेस्ट की 173 पारियों में 32 शतक, 6 दोहरे शतक और 33 फिफ्टी के दम पर 8666 रन बनाए हैं. उनका हाई स्कोर 251 रन है. यह खिलाड़ी अपनी क्लास के लिए पहचान रखता है.

मैच का हाल

केन विलियमसन के रन आउट होने से टीम 383 रनों के जवाब में 179 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए. उनके बैट से 70 गेंदों पर 71 रन निकले. जिसमें 13 चौके शामिल रहे. ऑस्ट्रेलिया के पास फिलहाल 211 रनों की लीड है. कंगारू टीम दूसरी पारी में 7 रनों पर अपने 2 विकेट खो चुकी है.