NZ vs AFG Test: ग्रेटर नोएडा में भारी बारिश, बदइंतजामी की हदें पार, चौथे दिन भी नहीं डली बॉल, अब रद्द होगा मैच!
NZ vs AFG Test: ग्रेटर नोएडा में पिछले करीब 10 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. देर रात भी जमकर बारिश हुई. इसलिए मैदान गीला है. ग्राउंड्समैन ने पूरा दम लगाया, लेकिन फिर भी बारिश के चलते उनकी पूरी मेहनत बेकार रही.
NZ vs AFG Test: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में होने वाला इकलौता टेस्ट अब रद्द होने की कगार पर है. शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में होने वाले इस मुकाबले में अब तक टॉस भी नहीं हुआ है. खेल के चौथे दिन एक भी गेंद नहीं डाली गई, लिहाजा अंपायरों ने डे को स्टंप करने का फैसला किया है. अब शुक्रवार सुबह एक बार फिर मैदान का निरीक्षण होगा, जिसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा.
पिछले 2 दिनों से जारी बारिश के चलते मैदान खस्ताहाल में है. इसलिए यह मैच अब रद्द हो सकता है. पिछले 4 दिनों से ग्राउंड्स मैन मैदान को सुखाने की तमाम कोशिशें कर चुके हैं, लेकिन वो असफल रहे. ताजा जो तस्वीरे सामने आई हैं, उनमें साफ दिख रहा है कि नोएडा में बारिश के कारण मैदान के कई हिस्से गीले हैं. पानी भरा हुआ है. इसलिए चौथे दिन का खेल भी रद्द करने का फैसला लेना पड़ा.
पंखों से सुखाया गया था मैदान
बारिश के बीच बतइंतजामी की हदें पार नजर आईं. इस मुकाबले का टॉस भी नहीं हुआ है. मंगलवार को नोएडा स्टेडियम में बदइंतजामी देखने को मिली थी. आउटफील्ड को सुखाने के लिए इलेक्ट्रिक पंखों का यूज किया गया था, लेकिन सफलता नहीं मिली.