सचिन तेंदुलकर नहीं! रिकी पोंटिंग ने इस दिग्गज को बताया वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे महान खिलाड़ी

कोहली ने वनडे क्रिकेट में सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और वे इस फॉर्मेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. ऐसे में पोंटिंग ने विराट को इस फॉर्मेट का सबसे महान बल्लेबाज बताया है.

Social Media

Ricky Ponting: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को लगातार मैचों में जीत दिलाई थी. यही नहीं वे वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने वनडे क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज के रूप में तेंदुलकर नहीं चुना है. उन्होंने भारत के ही दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम लिया है.

बता दें कि कोहली ने वनडे क्रिकेट में सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और वे इस फॉर्मेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. ऐसे में पोंटिंग ने विराट को इस फॉर्मेट का सबसे महान बल्लेबाज बताया है. कोहली ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाया था और इसके बाद उस पारी को देखते हुए पोंटिंग की प्रतिक्रिया सामने आई है.

रिकी पोंटिंग ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

आईसीसी से बात करते हुए पोटिंग ने कहा कि " विराट कोहली लंबे समय से चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं. खासकर वे सफेद रंग की क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे लगता है कि मैंने विराट कोहली से बेहतर खिलाड़ी किसी को भी नहीं देखा है, जब वनडे क्रिकेट की बात है तो वे सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं."

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा कि " वे अब वनडे में रन बनाने के मामले मे मुझसे आगे निकल गए हैं और मुझे लगता है कि वे वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. हालांकि, वे अभी भी तेंदुलकर से 4000 से अधिक रनों से पीछे हैं. ये थोड़ा अजीब सा लग सकता है कि वे तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि कोहली ऐसा कर सकते हैं."

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का शतक

दुबई के मैदान पर विराट कोहली ने अपने फॉर्मे में वापसी की और पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग शतक लगाया. इसी के साथ उनके वनडे में अब 51 शतक हो गए हैं.