Aaksh Chopra: भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय क्रिकेट के बड़े सितारों, रोहित शर्मा और विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए श्रेयस अय्यर को स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया है. अय्यर की बल्लेबाजी पर आकाश चोपड़ा ने शानदार टिप्पणी की और उनके खेल को भी खूब सराहा.
हाल ही में श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के लिए एक शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 9 जबरदस्त छक्के मारे. अय्यर ने अपनी पारी में स्पिन गेंदबाजों को बखूबी खेला और राशिद खान जैसे बड़े गेंदबाज के खिलाफ भी शॉट्स खेलने से नहीं रूके. उनकी इसी पारी को देखते हुए आकाश चोपड़ा ने श्रेयस को सबसे बेहतर बल्लेबाज बताया है.
आकाश चोपड़ा ने जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए कहा "श्रेयस की बैटिंग में क्लीन हिटिंग थी और खासकर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ. मुझे लगता है कि वह भारतीय बल्लेबाजों में सबसे बेहतरीन हैं, जब बात स्पिन गेंदबाजों को खेलने की आती है. कई बल्लेबाजों को गेंदबाजों को मात देने के लिए पिच से बाहर निकलना पड़ता है लेकिन श्रेयस को इसकी आवश्यकता नहीं होती. इससे गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो जाता है कि वे श्रेयस आगे क्या करने वाले हैं. उन्होंने बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है और इसी वजह से उनकी बल्लेबाजी में हमें और भी कई नए शॉट्स देखने को मिल रहे हैं.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज और वर्तमान आईपीएल कमेंटेटर केन विलियमसन ने भी श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी को सराहा. उन्होंने कहा, "श्रेयस का सबसे शानदार पहलू यह है कि वह लगातार अपने खेल को सुधार रहे हैं. पहले उन्हें शॉर्ट बॉल से निशाना बनाया जाता था, लेकिन अब वह उन गेंदों का भी बेहतरीन तरीके से सामना कर रहे हैं. उन्होंने अपनी तकनीक में सुधार किया है और अब वह शॉर्ट-पिच गेंदों को भी प्रभावी ढंग से खेल रहे हैं. यह उनके खेल को और मजबूत बनाता है."