menu-icon
India Daily

CSK vs MI: डेब्यू मैच में चमके नूर अहमद, 4 विकेट झटककर 'मैन ऑफ़ द मैच' की ट्रॉफी की अपने नाम

चेपॉक में खेला जा रहा यह मैच लो स्कोरिंग था. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रनों का ही लक्ष्य दिया था. मुंबई के रथ को रोकने का काम नूर अहमद ने ही किया था. दरअसल, नूर ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटक लिए. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
Noor Ahmedhh
Courtesy: x

CSK vs MI: आईपीएल के तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेपॉक में खेला जा रहा था. इस मैच में चेन्नई की जीत हुई. मैच के हीरो रहे नूर अहमद, जिन्होंने इसी मैच से अपना डेब्यू किया है.

बता दें, चेपॉक में खेला जा रहा यह मैच लो स्कोरिंग था. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रनों का ही लक्ष्य दिया था. मुंबई के रथ को रोकने का काम नूर अहमद ने ही किया था. दरअसल, नूर ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटक लिए.  इसी के साथ नूर ने पहले ही मैच में  'मैन ऑफ़ दी मैच' की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.