मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी की बेटी की होली खेलने की तस्वीरें सामने आने के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है. मंत्री ने शमी को पत्र लिखकर कहा कि न तो उन्हें और न ही उनकी बेटी को इन 'कट्टरपंथियों' से डरने की जरूरत है.
मंत्री ने मौलाना की टिप्पणी को अतिवादी और देश के सामाजिक सौहार्द के लिए हानिकारक बताया. उन्होंने कहा कि ऐसी राजनीति अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर 'तुष्टिकरण की राजनीति' करने का भी आरोप लगाया.
'चरणपंथी अपनी सीमाएं लांघ रहे'
सारंग ने कहा, इस देश में कट्टरपंथी और चरणपंथी अपनी सीमाएं लांघ रहे हैं. क्या देश में नफ़रत की राजनीति नहीं चलेगी चरमपंथी अपनी हदें पार कर रहे हैं. नफरत की राजनीति इस देश में नहीं चलेगी. मौलाना शहाबुद्दीन रिज़वी का बयान आपत्तिजनक है और ऐसी धमकियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. मंत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने मोहम्मद शमी को एक पत्र लिखकर आश्वासन दिया है कि उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है और सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.
कट्टरपंथी और चरमपंथी अपनी सीमाएं लांघ रहे हैं! इस देश में अब धमकी और नफरत की राजनीति नहीं चलेगी।
— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) March 17, 2025
क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर मोहम्मद शहाबुद्दीन रजवी का बयान न केवल आपत्तिजनक बल्कि अस्वीकार्य है। मैंने शमी को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें और उनकी बेटी को… pic.twitter.com/eDiuBTUSTd
शमी इस देश के गौरव
सारंग ने आगे कहा, मोहम्मद शमी इस देश के लिए गौरव की बात है और अगर उनकी बेटी होली खेलती है तो इससे चरमपंथियों को परेशानी होती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक छोटी लड़की को धमकाया जा रहा है. मौलाना ने पहले भी शमी की आलोचना की थी कि वह रमजान के दौरान उपवास नहीं करते हैं और क्रिकेट खेलते समय पानी पीते हैं. चरमपंथ को इस स्तर तक पहुंचते देखना चौंकाने वाला है.
मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि होली भारत की संस्कृति का अभिन्न अंग है और कोई भी व्यक्ति की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध नहीं लगा सकता. इससे पहले भी ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने शमी पर रोजा न रखने के लिए निशाना साधा था.