पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारत के लिए 2 सितंबर यानी सोमवार का दिन बेहद खास और ऐतिहासिक रहा है. भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एक ही दिन में एक या दो नहीं बल्कि कुल 8 मेडल जीते. इनमें दो गोल्ड मेडल भी शामिल है. इस बीच हरियाणा के नितेश ने शानदार जीत से कई रिकॉर्ड को क्रैक कर दिया है.
नितेश कुमार ने फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन के डिनेशन बेथल को हरा दिया. यह मुकाबला तीन सेट तक चला और अंतिम समय में गेम बराबरी पर था लेकिन नितेश ने यह जीत लिया.
पैरालंपिक के SL3 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने वाले नितेश कुमार का सफर भी आसान नहीं रहा. एक दुर्घटना के बाद नितेश का जीवन ही बदल गया. उसमें उन्होंने अपना पांव गंवा दिया था लेकिन आज का दिन उनके जीवन में हमेशा याद रहने वाला बन गया है.
नितेश पेशे से एक इंजीनियर है, जिनका कालेज के दौरान एक ट्रेन दुर्घटना में जीवन बदल गया, वह अपना पांव गंवा चुके थे. जिसके परिणामस्वरूप उसके बाएं पैर पर कृत्रिम पांव लगा दिया गया. छह फीट लंबे नितेश ने कोर्ट पर एक शानदार रिवर्स ड्रॉप शॉट विकसित किया है. पेरिस जाने से पहले उन्होंने छह सप्ताह तक पुलेला गोपीचंद अकादमी में गहन प्रशिक्षण लिया, जिसमें उन्होंने विशिष्ट कौशल पर ध्यान केंद्रित किया.
पहला सेट नितेश ने आसानी से अपने नाम कर लिया था और 21-14 से जीत दर्ज की थी लेकिन अगले सेट में ब्रिटिश खिलाड़ी ने चुनौती दी और नितेश को इस सेट में 18-21 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अगला सेट दोनों के लिए चुनौती वाला था और नितेश ने 23-21 की करीब स्कोरलाइन के साथ इसमें जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया.
That 𝐆𝐎𝐋𝐃𝐄𝐍 moment! 🤩
— JioCinema (@JioCinema) September 2, 2024
Watch Nitesh Kumar’s gold-medal-winning shot from the grueling 80-minute FINAL at the #ParalympicGamesParis2024.#ParalympicsOnJioCinema #JioCinemaSports #Paris2024 #Badminton pic.twitter.com/9pWlAhMEDq
बता दें कि साइना नेहवाल और पीवी सिंधु को भारतीय बैडमिंटन में दिग्गज माना जाता है. दोनों के पास ओलंपिक मेडल है लेकिन यह गोल्ड मेडल नहीं है. साइना नेहवाल ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. सिंधु ने दो मेडल जीता था. एक बार सिल्वर और एक कांस्य पदक सिंधु को मिला है. नितेश कुमार ने अब इन दोनों को भी पछाड़ दिया.