menu-icon
India Daily

पैरालंपिक 2024: साइना नेहवाल और पीवी सिंधु को पछाड़ा, बिना पैर के बैडमिंटन में नितेश ने कैसे क्रेक किया रिकॉर्ड?

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल मिला है.ये मेडल पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने मेंस सिंग्लस बैडमिंटन एसएल3 में जीता है.पैरालंपिक के SL3 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने वाले नितेश कुमार का सफर भी आसान नहीं रहा. एक दुर्घटना के बाद नितेश का जीवन ही बदल गया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Nitesh Kumar
Courtesy: Social Media

पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारत के लिए 2 सितंबर यानी सोमवार का दिन बेहद खास और ऐतिहासिक रहा है. भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एक ही दिन में एक या दो नहीं बल्कि कुल 8 मेडल जीते. इनमें दो गोल्ड मेडल भी शामिल है. इस बीच हरियाणा के नितेश ने शानदार जीत से कई रिकॉर्ड को क्रैक कर दिया है.


दरअसल हरियाणा से आने वाले धांसू शटलर नितेश कुमार ने पैरालंपिक में पैरा बैडमिंटन फाइनल मैच में जीत दर्ज करते हुए ऐतिहासिक गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है.

नितेश कुमार ने बैडमिंटन में दिलाया मेडल

नितेश कुमार ने फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन के डिनेशन बेथल को हरा दिया. यह मुकाबला तीन सेट तक चला और अंतिम समय में गेम बराबरी पर था लेकिन नितेश ने यह जीत लिया.

आसान नहीं था नितेश का सफर

पैरालंपिक के SL3 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने वाले नितेश कुमार का सफर भी आसान नहीं रहा. एक दुर्घटना के बाद नितेश का जीवन ही बदल गया. उसमें उन्होंने अपना पांव गंवा दिया था लेकिन आज का दिन उनके जीवन में हमेशा याद रहने वाला बन गया है.

कौन हैं नितेश कुमार?

नितेश पेशे से एक इंजीनियर है, जिनका कालेज के दौरान एक ट्रेन दुर्घटना में जीवन बदल गया, वह अपना पांव गंवा चुके थे. जिसके परिणामस्वरूप उसके बाएं पैर पर कृत्रिम पांव लगा दिया गया. छह फीट लंबे नितेश ने कोर्ट पर एक शानदार रिवर्स ड्रॉप शॉट विकसित किया है. पेरिस जाने से पहले उन्होंने छह सप्ताह तक पुलेला गोपीचंद अकादमी में गहन प्रशिक्षण लिया, जिसमें उन्होंने विशिष्ट कौशल पर ध्यान केंद्रित किया.

नितेश ने ऐसे रच दिया इतिहास

पहला सेट नितेश ने आसानी से अपने नाम कर लिया था और 21-14 से जीत दर्ज की थी लेकिन अगले सेट में ब्रिटिश खिलाड़ी ने चुनौती दी और नितेश को इस सेट में 18-21 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अगला सेट दोनों के लिए चुनौती वाला था और नितेश ने 23-21 की करीब स्कोरलाइन के साथ इसमें जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया.


साइना नेहवाल और पीवी सिंधु को नितेश ने पछाड़ा

बता दें कि साइना नेहवाल और पीवी सिंधु को भारतीय बैडमिंटन में दिग्गज माना जाता है. दोनों के पास ओलंपिक मेडल है लेकिन यह गोल्ड मेडल नहीं है. साइना नेहवाल ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. सिंधु ने दो मेडल जीता था. एक बार सिल्वर और एक कांस्य पदक सिंधु को मिला है. नितेश कुमार ने अब इन दोनों को भी पछाड़ दिया.