Nitish Kumar Reddy: भारत के उभरते हुए सितारे नीतीश कुमार रेड्डी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें नीतीश को तिरूपति बालाजी के मंदिर में माथा टेकते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इसके बाद से ही वे भारत के नए सुपरस्टार बन गए. ऐसे में अब वे भगवान की शरण में नतमस्तक हुए हैं और उनका एक वीडियो सामने आया है.
रेड्डी इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में भी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. ऐसे में इससे पहले वे भगवान की शरण में पहुंचे हैं और इसका वीडियो भी इस खिलाड़ी ने साझा किया है. उन्होंने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है. वे मंदिर की सीढ़ियों पर घुटने के बल चलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद उनका हैदराबाद एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. इसके कुछ समय बाद अब वे भगवान के दर्शन करने के लिए तिरूपति पहुंचे हैं. वे अपने घुटने के बल मंदिर की सीढ़ियों पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि वे अपनी किसी मन्नत की पूरी होने की कामना कर रहे हों.
इसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी साझा किया है. बता दें कि इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मेलबर्न में खेले गए मैच में शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद से ही उनकी खूब चर्चा होने लगी थी. अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से पहले नीतीश भगवान की शरण में पहुंचे हैं.
Nitish Kumar Reddy taking blessings at Tirupati after Border Gavaskar Trophy 🤍 pic.twitter.com/PYaQFlXrZP
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 13, 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज की शुरूआत 22 जनवरी से होने वाली है. इस सीरीज के लिए युवा हरफनमौला खिलाड़ी नीतीछ कुमार रेड्डी को भी टीम में चुना गया है. इसका पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है. बता दें कि ये 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है और रेड्डी इसमें खेलते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में इस सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्होंने श्रृंखला से पहले भगवान का आर्शीवाद लिया है.